इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करायेगी झारखंड पुलिस
क्यों खाली करना पड़ा बंगला?
दिसंबर 2023 में भवन निर्माण विभाग ने निर्देश जारी किया था कि यह बंगला अब मुख्यमंत्री आवास सह आवासीय कार्यालय के तौर पर अस्थायी रूप से इस्तेमाल किया जाएगा. इसीलिए सुदेश महतो को अपना बंगला खाली करना पड़ रहा है.क्या होगा इस बंगले का?
अब इस बंगले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवासीय कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री के वर्तमान आवासीय कार्यालय परिसर का पुनर्निर्माण होने के कारण हेमंत सोरेन इस बंगले में रहेंगे.आगे क्या?
सुदेश महतो के बंगला खाली करने के बाद, अब यह देखना होगा कि आगे क्या होता है. क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवासीय कार्यालय सफलतापूर्वक शिफ्ट हो पाएगा? या कोई और बदलाव होंगे? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में पता चलेगा. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/security-forces-engaged-in-eliminating-the-stronghold-of-naxalites-in-kolhan-and-saranda-of-chaibasa-559-ieds-recovered/">चाईबासाके कोल्हान और सारंडा में नक्सलियों के गढ़ का खात्मा करने में जुटे सुरक्षाबल , 559 आईईडी बरामद
Leave a Comment