Jamtara : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गुरुवार को यहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री के चट्टे-बट्टे माइनिंग का काम कर रहे हैं. उन्होने राज्य के खजाने के खाली होने पर सरकार द्वारा जारी श्वेत पत्र को लेकर कहा कि झारखंड की माइनिंग का काम मुख्यमन्त्री के चट्टेबट्टे कर रहे है. यह सरकार बनने के बाद जितनी ट्रांसफर पोस्टिंग हुई हैं, पिछली सरकार के पांच वर्ष में इतनी ट्रांसफर पोस्टिंग नही हुई. गुरुवार को जामताड़ा यज्ञ मैदान में आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=c5o6ZGbzAIc इसे भी पढ़ें –
कांड्रा">https://lagatar.in/body-of-unidentified-woman-found-in-kanki-village-of-kandra-police-investigating/">कांड्रा के कांकी गांव में अज्ञात महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हेमंत सरकार में राज्य की जनता बेहाल
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की जनता बेहाल है. राज्य में अवैध खनन चरम पर है. यह सरकार विकास के किसी तराजू पर खरा नहीं उतर पायी है. इसके खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंकना होगा. सरकार की गलत नीतियों का विरोध लोगों को एकजुट होकर शुरू करना होगा, तभी आने वाले दिनों में सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें –
बागबेड़ा">https://lagatar.in/bagbera-a-young-man-arrested-near-the-railway-running-room-with-seven-puffs-of-brown-sugar/">बागबेड़ा : सात पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रेलवे रनिंग रूम के पास एक युवक गिरफ्तार
तरुण गुप्ता ने अपने कुनबे के साथ आजसू की सदस्यता ली
इस मौके पर पूर्व भाजपा नेता तरुण गुप्ता ने अपने कुनबे के साथ आजसू की सदस्यता ली. वहीं निमाई सेन, मनोज बजाज, महावीर सरावगी समेत कई भाजपाइयों ने आजसू का दामन थामा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर केन्द्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत,केन्द्रीय सचिव अजय कुमार सिंह व अवधेश नारायण यादव, केन्द्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक,घटवार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह,जिला अध्यक्ष जामताड़ा राजेश महतो,माधव महतो,महेश कुमार राय,रियाज अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment