Search

आजसू ने सरकार को घेरा, अपराध रोकने व डीएसपी पदस्थापन की मांग

Ranchi:  झारखंड में अपराध की घटनाओं को लेकर आजसू ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पार्टी के महासचिव एवं हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय मेहता ने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल रही है.

 

आजसू का कहना है कि जनवरी से जून 2025 तक झारखंड में 661 हत्या और 922 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गई हैं. यह झारखंड पुलिस का आधिकारिक आंकड़ा है. जुलाई से सितंबर तक का डेटा सरकार ने जारी नहीं किया है. आजसू का आरोप है कि यह संख्या और अधिक होगी.

 

संजय मेहता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपराध नियंत्रण को लेकर तत्काल कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं से आम जनता भय के माहौल में जी रही है.

 

उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि राज्य के 39 डीएसपी, जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, अब भी पदस्थापन का इंतजार कर रहे हैं. ये अधिकारी 7वीं से 10वीं जेपीएससी परीक्षा के सफल उम्मीदवार हैं और पिछले दो वर्षों से केवल 'प्रशिक्षु' के रूप में कार्यरत हैं.

 

आजसू का आरोप है कि जब अपराध बढ़ रहा है, तब प्रशिक्षित अफसरों को केवल फाइलों तक सीमित रखना राज्यहित में सही नहीं है. इन्हें फील्ड में जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.

 

संजय मेहता ने कहा कि सरकार को कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए उपलब्ध सभी मानव संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिए. आजसू ने अपराध रोकने और 39 डीएसपी का तत्काल पदस्थापन करने की मांग की है. पार्टी ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और आजसू जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp