Ranchi : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के कार्यकर्ताओं ने रांची विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर आज विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की. हालात बिगड़ने पर कुलपति को मजबूर होकर बातचीत के लिए आना पड़ा.
कुलपति के आने पर आक्रोशित छात्रों और आजसू कार्यकर्ताओं ने उन्हें करीब आधे घंटे तक घेर कर रखा. कुलपति के बार-बार आग्रह करने के बाद ही छात्र वार्ता के लिए तैयार हुए और अपनी 10 सूत्री मांगें उनके सामने रखीं.
मांग इस प्रकार है
1. रांची विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों सहित पीजी विभाग में मूलभूत सुविधा अविलंब बहाल किया जाए.
2. पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्द कराई जाए.
3. छात्र संघ चुनाव की तिथि अविलंब घोषित की जाए.
4. एडमिशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए एवं शैक्षणिक सत्र को अविलंब ठीक किया जाए.
5. रांची विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों सहित पीजी विभाग में शिक्षकों एवं स्टाफों की कमी को अविलंब दूर किया जाए.
6. बीपीएस बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स को इसी सत्र से शुरू किया जाए.
7. डिग्री वेरिफिकेशन तथा डिग्री छात्र छात्राओं को मिलने की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाए.
8. रांची विश्विद्यालय के द्वारा पहले की तरह ईडीपीसी को पुनः संचालित किया जाए.
9. स्पोर्ट्स एवं कल्चर एक्टिविटीज को विश्विद्यालय कैलेंडर के अनुसार किया जाए.
10. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में लैंग्वेज लैब अविलंब छात्रों के लिए खोला जाय और इंस्ट्रक्टर बहाल किया जाए और प्लेसमेंट सेल को दुरुस्त किया जाए.
कुलपति ने सभी जायज मांगों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. हालांकि, आजसू ने चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, गौरभ सिंह, राजेश सिंह, सक्षम झा, रोशन नायक, शिवम कुमार, राजकिशोर महतो, कार्तिक कुमार, अमन साहू, प्रशांत महतो, अंकित साहू, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार, दीपक महतो, विद्यानंद, योगेश, मोहन, राज दुबे, पीयूष सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-कार्यकर्ता मौजूद थे.
Leave a Comment