Ranchi : सात सूत्री मांगों को लेकर आजसू ने गुरुवार को मोरहाबादी के बापू वाटिका से समाहरणालय तक न्याय मार्च निकाला. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में निकाले गये न्याय मार्च में आजसू के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. आजसू ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को अपनी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सुदेश महतो ने झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है. लेकिन यह सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है. आरोप लगाया कि सरकार ने अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में झारखंडी भावना, उम्मीद और जनादेश के साथ विश्वासघात किया है. जनता अब इन चीजों से ऊब चुकी है. (पढ़ें, BREAKING : ED को बड़गाईं सीआई के घर से मिले जमीन संबंधी कई दस्तावेज,छापेमारी जारी)
चारों तरफ खनिज संपदा की लूट मची है
सुदेश महतो ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने युवा, किसान, मजदूर, गरीब, बुजुर्ग सभी को ठगने का काम किया है. सरकार ने अपने कार्यकाल में न तो वैकेंसी निकाली. न ही भर्ती परीक्षा ली गयी. पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई. बेरोजगारों युवाओं बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया. जबकि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही पहले साल पांच लाख यवाओं को नौकरी देंगे. आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी केवल अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं. चारों तरफ खनिज संपदा की लूट मची हुई है.
इसे भी पढ़ें : ED रेड : अफसर खान के ठिकाने से कांके अंचल का मुहर पेपर व कलकत्ता रजिस्ट्रार ऑफिस का फर्जी सील बरामद
जनादेश का हिसाब लेने आजसू ने निकाला न्याय मार्च
आजसू नेता देवशरण भगत ने कहा कि बड़े पैमाने पर संसाधनों की लूट और भ्रष्टाचार के कारण राज्य का विकास अवरुद्ध हो रहा है. अराजकता की वजह से राज्य की छवि लगातार खराब हो रही है. आजसू पार्टी ने साढ़े तीन करोड़ जनता के हित में विचार मंथन कर जनादेश का हिसाब लेने के लिए राज्य भर में न्याय मार्च निकाला है. ज्ञात हो कि आजसू पार्टी अप्रैल माह को सामाजिक न्याय महीना के रूप में मना रही है. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं.
इसे भी पढ़ें : नौकरी के बदले जमीन मामला : ईडी ने लालू यादव की बेटी चंदा यादव का बयान दर्ज किया
न्याय मार्च में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता हुईं शामिल
आजसू के न्याय मार्च कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं. महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. इस सरकार के कार्यकाल में महिलाओं को न तो आरक्षण मिला और ना ही किसी भी प्रकार की सुविधा दी गयी. सीमा सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में आजसू पार्टी इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
इसे भी पढ़ें : IAS छवि रंजन के करीबी प्रदीप बागची के आसनसोल स्थित आवास पर ईडी की रेड
आजसू की 7 सूत्री मांगें
• खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करो
• जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करो
• पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करो
• सरना धर्म कोड लागू करो
• बेरोजगारों को रोजगार दो
• झारखंड के संसाधनों की लूट बंद करो
• झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान दो