Ranchi : आजसू पार्टी रांची महानगर ने गुरुवार को ओबीसी आरक्षण के बिना नगर निकाय चुनाव कराने के फैसले के विरोध में सरकार के खिलाफ मार्च निकाला. इस अवसर पर रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार लगातार ओबीसी वर्ग को छलने का काम कर रही है. निगम चुनाव में ओबीसी के 9077 आरक्षित सीटों से आरक्षण हटा कर सरकार ने ओबीसी समुदाय के प्रति अपनी मंशा जाहिर कर दी है. मौके पर महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, वरीय उपाध्यक्ष सुनील यादव, वरीय उपाध्यक्ष बंटी यादव, महासचिव रमेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, दया शंकर झा, जय श्रीवास्तव, अमित वर्मा, आदित्य सिन्हा, सूरज वर्मा, छात्र संघ के राहुल तिवारी, प्रवीण यादव, अभय तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – 28">https://lagatar.in/santragachi-patna-bhayan-ranchi-will-run-on-28th-and-29th-october-chhath-festival-special-train/">28
और 29 अक्टूबर को संतरागाछी-पटना भाया रांची चलेगी छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन [wpse_comments_template]
ओबीसी आरक्षण के बिना नगर निकाय चुनाव कराने के फैसले के विरोध में आजसू का मार्च

Leave a Comment