Chakradharpur : 8 अक्टूबर को आजसू पार्टी पश्चिम सिंहभूम जिला की ओर से आहूत चक्रधरपुर रेल मंडल के डुमरडीहा फाटक में प्रस्तावित रेल चक्का जाम कार्यक्रम को वापस ले लिया गया है. इसको गुरुवार को पार्टी के नेताओं की रेल प्रशासन और अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा से सकारात्मक बातचीत हुई. बातचीत के दौरान रेल प्रशासन ने दूरभाष पर आश्वासन दिया कि बहुत जल्द पैसेंजर ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल में चलेगी एवं मनोहरपुर, गोइलकेरा और सोनुवा में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी होगा.
आजसू ने छह ट्रेनों को चलाने की मांग की है
इस दौरान जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो ने बताया कि पार्टी द्वारा 6 ट्रेनों को चलाने की मांग पर रेल प्रशासन ने तत्काल एक पैसेंजर ट्रेन बिलासपुर टाटा पैसेंजर अप-डाउन चलाने पर सहमति बनी. प्रशासन ने दुर्गा पूजा को देखते हुए पार्टी से आग्रह किया कि आहूत रेल चक्का जाम को वापस ले लिया जाए. रेल प्रशासन की बातों पर सहमति जताते हुए आजसू पार्टी द्वारा 8 अक्टूबर के रेल चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही 18 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी से पार्टी की वार्ता होगी. वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, आरपीएफ के थाना प्रभारी बीके सिन्हा, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो, विधानसभा प्रभारी रामलाल मुंडा, नगर अध्यक्ष संतोष मुंडा, प्रेस प्रवक्ता मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सनातन प्रधान, नगर सचिव गुरुचरण करवा, नगर उपाध्यक्ष शुभम महतो, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, नितेश प्रकाश राम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment