Ranchi: पावर ब्रॉकर प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर ईडी ने बीते 24 अगस्त को छापेमारी की थी. इस दौरान दो एके-47 राइफल बरामद किया गया था. दोनों एके-47 राइफल की बरामदगी को ईडी अहम सबूत बनाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, ईडी प्रेम प्रकाश के संरक्षण के आरोपों को साबित करने के लिए दोनों हथियार को अदालत के समक्ष पेश करेगा. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश ने ईडी के समक्ष उन लोगों के बारे में कबूल किया जिन्होंने उन्हें सुरक्षा और कई सुविधाएं दी थी.
इसे पढ़ें-चाईबासा : तृणमूल कांग्रेस प्रत्येक जिला में कराएगा कार्यकर्ता सम्मेलन – सन्नी सिंकु
दो पुलिसकर्मी प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के तौर पर काम कर रहे थे
आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी मुकेश कुमार और श्यामल होरो असल में प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के तौर पर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वे ऐसा कर रहे थे. इन पुलिस वालों ने अपने हथियार प्रेम प्रकाश के रांची आवास पर भी रखे थे, जिसे ईडी ने 24 अगस्त को छापेमारी के दौरान जब्त किया था. प्रेम प्रकाश के खिलाफ पहला ईडी का छापा 25 मई को और दूसरा 24 अगस्त को किया गया था.
इसे भी पढ़ें-पांच साल तक नहीं हिलेगी सरकार,जनता का आशीर्वाद हमारे साथ : मंत्री आलमगीर आलम
दोनों पुलिसकर्मी किये गए हैं निलंबित
रांची पुलिस ने अपनी ओर से दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और उन्हें जल्द ही बर्खास्त किये जाने की संभावना है. सार्जेंट मेजर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. आधिकारिक तौर पर रांची पुलिस ने दावा किया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने बारिश से बचाने के लिए अपने हथियार प्रेम प्रकाश के पास रखे थे. इस बीच, विशेष रांची पीएमएलए अदालत ने मंगलवार को प्रेम प्रकाश को 12 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया है.
[wpse_comments_template]