Ranchi : भारतीय वन सेवा के 1986 बैच के अधिकारी एके रस्तोगी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यप्राणी एवं मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक बनाया गया है. इस संबंध में वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी किया. इसे भी पढ़ें – सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-mob-lynching-raghuvar-reached-basrajara-said-sanju-pradhan-was-murdered-by-conspiracy/">सिमडेगा
मॉब लिंचिंग : बेसराजरा पहुंचे रघुवर, कहा- षडयंत्र रचकर संजू प्रधान की हुई हत्या वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एके रस्तोगी जो प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह कार्यकारी निदेशक बंजर भूमि विकास बोर्ड के पद पर कार्यरत थे , उन्हें अगले आदेश तक के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक झारखंड बनाया गया है. [wpse_comments_template]
एके रस्तोगी बने झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक

Leave a Comment