Darbhanga: दरभंगा एयरपोर्ट से अब अकासा एयरलाइंस की विमान सेवा भी शुरू हो गई. अकासा एयरलाइंस की पहली उड़न दिल्ली से दरभंगा पहुंची. राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने एयरपोर्ट पर उतरे सभी यात्री का स्वागत किया. पहली उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह नौ बजे रवाना हुई और यह दरभंगा एयरपोर्ट पर 10:55 पहुंची. इसके बाद, दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान उड़ान भरा गया. मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अकासा एयरलाइंस की पहली उड़ान दरभंगा आई है और हमने यहां से जाने वाले यात्री को बोडिंग पास देकर रवाना किया है.
सरावगी ने कहा कि अकासा ने दो स्लोट बुक कराई है. जिसकी सहमति सिविल एविएशन ने दे दी है. एक दिल्ली के लिए और एक मुंबई के लिए. वहीं आज से दिल्ली के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है. संजय ने कहा कि मुंबई की उड़ान सेवा भी जल्द से जल्द चालू किया जाएगा. इसके लिए हमने अकासा एयरलाइंस के डायरेक्टर से बात की हैं. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से अकासा विमान सेवा शुरू होने से लोग उत्साहित हैं. लोगों के उत्साह को देखते हुए देश की अन्य एयरलाइंस भी दरभंगा से स्लोट की मांग कर रहे हैं.
माना जा रहा रहै कि दरभंगा एयरपोर्ट से जितनी ज्यादा एयरलाइंस प्रारंभ होगी उतना ही फायदा यहां के यात्रियों का होगा. इससे किराया भी घटेगा. आवागमन के साथ ही कारोबार भी बढ़ेगा. व्यापारियों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे इलाके में कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत हुई थी. पहले स्पाइसजेट कंपनी ने दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए अपनी सेवा प्रारंभ की थी. इसके बाद इंडिगो समेत अन्य कंपनियों ने भी शुरू की.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात चर्चा में, किसी को भी गर्मजोशी नजर नहीं आयी…