Ranchi: गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिमडेगा जिला के एसपी और डीसी के अनुशंसा पर जेल आईजी ने गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू को मधुपुर जेल भेजनें का आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि आकाश काफी शातिर अपराधी है और अमन साहू का सबसे खास सहयोगी है. हाल के दिनों मे रामगढ़, गढ़वा, छत्तीसगढ़ गोली कांड मे आकाश का नाम आ चुका है. 2023 के आकाश को रांची जेल से सिमडेगा जेल शिफ्ट किया गया था और अब मधुपुर जेल शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें –EXCLUSIVE: झारखंड के 10 जिलों में बचे सिर्फ 41 पुलिस पिकेट, 26 पर केंद्रीय बल व 15 में राज्य बल के जवान हैं तैनात