Search

बिहार के आकाश सिंह ने जीता हुनरबाज की ट्रॉफी, मिली 15 लाख प्राइस मनी

LagatarDesk :  टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान 2022 की ट्रॉफी आकाश सिंह ने अपने नाम कर ली है. आकाश सिंह बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख प्राइज मनी भी मिली है. आकाश ने मुंबई के नाला सोपारा के डांस ग्रुप यो हाईनेस को पछाड़कर यह जीत हासिल की है.
https://www.instagram.com/p/CcdmekCt1sW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CcdmekCt1sW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आकाश ने ट्रॉफी के साथ जीते लोगों के दिल

बता दें कि हुनरबाज देश की शान रियलटी शो पहला सीजन था. जिसे आकाश सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. उन्होंने यो हाइनेस, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान को पछाड़कर फिनाले में जगह बनायी थी. बिहार के आकाश सिंह ने काफी स्ट्रगल करके यह जीत हासिल की है. जिसका जिक्र उन्होंने कई बार शो में किया है. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/one-is-neem-cms-advisory-circle-upper-to-bitter-gourd-dc-ranchi/">एक

तो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची)

मुंबई की सड़कों और पार्क में रहकर आकाश करते थे डांस प्रैक्टिस

आकाश के स्ट्रगल की कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा शो में कई बार इमोशनल हो गयी थीं. उन्होंने बताया था कि किस तरह वह मुंबई की सड़कों और पार्क में रहकर जिंदगी गुजार रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि पार्क में घंटों रहकर वह डांस की प्रैक्टिस किया करते थे. आकाश के जज्बे को सलाम करते हुए उसी वक्त परिणीति चोपड़ा ने कहा था कि वह अब कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे क्योंकि उन्हें अब बहुत आगे जाना है. इसे भी पढ़े : कानपुर">https://lagatar.in/in-kanpur-ramotsav-sadhvi-ritambhara-said-hindus-should-produce-4-children-hand-over-2-to-rss/">कानपुर

रामोत्सव में साध्वी ऋतंभरा ने कहा, हिंदू 4 बच्चे पैदा करें, 2 आरएसएस को सौंपें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp