https://www.instagram.com/p/CcdmekCt1sW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
आकाश ने ट्रॉफी के साथ जीते लोगों के दिल
बता दें कि हुनरबाज देश की शान रियलटी शो पहला सीजन था. जिसे आकाश सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. उन्होंने यो हाइनेस, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान को पछाड़कर फिनाले में जगह बनायी थी. बिहार के आकाश सिंह ने काफी स्ट्रगल करके यह जीत हासिल की है. जिसका जिक्र उन्होंने कई बार शो में किया है. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/one-is-neem-cms-advisory-circle-upper-to-bitter-gourd-dc-ranchi/">एकतो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची)
मुंबई की सड़कों और पार्क में रहकर आकाश करते थे डांस प्रैक्टिस
आकाश के स्ट्रगल की कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा शो में कई बार इमोशनल हो गयी थीं. उन्होंने बताया था कि किस तरह वह मुंबई की सड़कों और पार्क में रहकर जिंदगी गुजार रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि पार्क में घंटों रहकर वह डांस की प्रैक्टिस किया करते थे. आकाश के जज्बे को सलाम करते हुए उसी वक्त परिणीति चोपड़ा ने कहा था कि वह अब कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे क्योंकि उन्हें अब बहुत आगे जाना है. इसे भी पढ़े : कानपुर">https://lagatar.in/in-kanpur-ramotsav-sadhvi-ritambhara-said-hindus-should-produce-4-children-hand-over-2-to-rss/">कानपुररामोत्सव में साध्वी ऋतंभरा ने कहा, हिंदू 4 बच्चे पैदा करें, 2 आरएसएस को सौंपें [wpse_comments_template]

Leave a Comment