Search

अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है

  जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है. वो जनकल्याण के लिए ही बोलता है इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं. यहां तो  सब उल्टा ही हो रहा है Lucknow : एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब वो ज्यादा दिन सरकार में नहीं रहेंगे. संत समाज के बीच झगड़े करवाये जा रहे हैं. जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे योगी` हैं?. जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है. वो जनकल्याण के लिए ही बोलता है इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं. यहां तो सब उल्टा ही हो रहा है. यह कहते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर हमलावर हुए. अखिलेश लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है

अखिलेश यादव ने कहा, जिस तरह की भाषा इस्तेमाल में लायी जा रही है. उनकी योग्यता के बारे में आपको और हम सबको जानना चाहिए. कहा कि कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है. जो जितना बड़ा ज्ञानी होता है वो उतना ही चुप रहता है. इसलिए हमारे यहां मौनी और मुनि की परंपरा रही है. लेकिन कलयुग में सब उल्टा हो रहा है. मृदुभाषी आजकल वाचाल हो गये हैं. कटुवाची बन गये हैं. परोपकारी लोग अत्याचार का काम कर रहे हैं.

जिनका काम सरकार चलाना है, उनका ध्यान बुलडोजर चलाने में है

अखिलेश ने सीएम योगी का बिना नाम लिये कहा, जिनका काम सरकार चलाना है, उनका ध्यान बुलडोजर चलाने मे है. विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. अखिलेश ने पूछा, अगर कहीं ऐसा हुआ हो तो आप लोग बतायें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp