Lucknow : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में महागठबंधन के पिछड़ने और राजग की भारी बढ़त को लेकर चुनाव आयोग और मोदी सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव महागठबंधन की लगभग तय हार का संबंध सीधा SIR से जोड़ दिया है.
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2025
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार में SIR ने खेल किया है, वह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी सहित अन्य राज्यों में अब नहीं हो पायेगा. अखिलेश यादव ने कहा, इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है. अब हम आगे ये खेल इनलोगों (भाजपा) को नहीं खेलने देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि CCTV की तरह हमारा PPTV (पीडीए प्रहरी) चौकन्ना है. यह भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. अखिलेश ने तंज कसा, भाजपा दल नहीं छल है. जान लें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक भाजपा और जदयू सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए भारी जीत दर्ज करते दिख रहे हैं. महागठबंधन (राजद-कांग्रेस व अन्य) राजग के आसपास भी नहीं दिख रहा हैं.
समाचार लिखे जाने तक बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बहुमत का आंकड़ा 122 को पार कर दोहरा शतक लगा दिया है. 201 सीट पर बढ़त बना ली है. महागठबंधन महज 36 सीट पर आगे है. भाजपा 90 पर, जदयू 80 पर,एलजेपी 21 पर अन्य सात पर आगे है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment