Search

अखिलेश का दावा,  304 सीटों पर सपा गठबंधन जीता है, उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा

Lucknow :  सपा मुखिया अखिलेश यादव ने  मंगलवार को कहा कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को 51.5% वोट मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हिसाब से सपा गठबंधन को 304 सीटें मिली है. इसका मतलब  हमारी जीत हुई है.   बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटें मिली, जबकि भाजपा गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली.  अखिलेश यादव ने  कहा कि पोस्टल बैलेट चुनाव का सच बयान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद, जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. इसे भी पढ़ें : असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisis-party-aimim-slammed-sp-saying-even-seven-generations-of-akhilesh-cannot-finish-bjp/">असदुद्दीन

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सपा पर हल्ला बोला, कहा, अखिलेश की सात पीढ़ी भी भाजपा को खत्म नहीं कर सकती

समाजवादी पार्टी ने भाजपा आईटी सेल से सतर्क रहने को कहा 

खबर है कि  उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 111 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रहने वाली समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा आईटी सेल से सतर्क को कहा है. साथ ही किसी भी किस्म के सुझाव के लिए सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से संपर्क की बात कही गयी है. इसके लिए अखिलेश की ईमेल आईडी जारी की गई है. इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-lashed-out-at-party-mps-over-dynasty-in-bjp-parliamentary-party-meeting-also-mentioned-kashmir-files-film/">पीएम

मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों पर वंशवाद को लेकर बरसे, कश्मीर फाइल्स फिल्म का भी जिक्र किया

किसके पास कितनी सीटें  

बता दें कि UP विधानसभा  में भाजपा प्रचंड बहुमत हासिल कर दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुआ है. . भाजपा गठबंधन को 273 सीटें, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 125 सीटें हासिल हुई  हैं. बसपा एक, कांग्रेस और जनसत्ता दल के उम्मीदवारों ने 2-2 सीटें मिली हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2017 में 52 सीटें जीती थीं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp