तीन साल में तीन करोड़ की बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में 40.02 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति बताई है. 2019 लोकसभा के मुकाबले इसमें तीन करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव की सालाना आय 1.25 करोड़ रुपये थी, जबकि पत्नी डिंपल यादव की सालाना आय तब 28.31 लाख रुपये थी. अब अखिलेश की आय घटकर 83.98 लाख रुपये हो गई है, वहीं डिंपल की आय बढ़कर 58.92 लाख रुपये हो गई है.बेटे से मुलायम सिंह यादव ने ले रखा है कर्ज
अखिलेश यादव ने अपने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने 32.74 लाख रुपये की छह अलग-अलग बीमा पॉलिसी ले रखी है. डिंपल यादव ने 25 लाख रुपये का बीमा करवाया हुआ है. वहीं, अखिलेश ने 2.13 करोड़ रुपये का कर्ज अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दिया हुआ है. ये कर्ज 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिया गया था, जिसे आज तक मुलायम सिंह यादव ने नहीं चुकाया है. हालांकि, अखिलेश ने खुद पत्नी डिंपल यादव से 8.15 लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ है. अखिलेश यादव ने मुलायम के अलावा छह अन्य लोगों और संस्थानों को करीब 28 लाख रुपये का कर्ज दिया है. इसे भी पढ़ें – ‘क्या">https://lagatar.in/do-you-live-on-mars-high-court-reprimands-congress-leader-on-election-petition/">‘क्याआप मंगल ग्रह पर रहते हैं?’ हाईकोर्ट ने चुनावी याचिका पर कांग्रेस नेता को लगायी फटकार
अखिलेश के हलफनामे में और क्या है खास?
पूर्व सीएम के पास 1.79 लाख और पत्नी डिंपल के पास 3.32 लाख रुपये नकद है. अखिलेश के नाम सात और डिंपल के नाम 11 बैंक खाते हैं. अखिलेश के बैंक खातों में 5.56 करोड़, जबकि डिंपल के खातों में 2.57 करोड़ रुपये है. डिंपल के पास 59.76 लाख रुपये के गहने हैं. अखिलेश, डिंपल के पास 13 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. अखिलेश के पास 17.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. डिंपल के नाम 9.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. दोनों को मिलाकर अखिलेश के पास 26.83 करोड़ की अचल संपत्ति है.कहां से होती है कमाई?
अखिलेश यादव ने खुद का पेशा कृषि और लोकहित बताया है. हलफनामे के अनुसार अखिलेश की कमाई वेतन, किराये और खेती से होती है. इसी तरह डिंपल की कमाई पूर्व सांसद की पेंशन, किराये और खेती से कमाती हैं. अखिलेश ने मैसूर यूनिवर्सिटी से 1994-1995 में बीई सिविल एन्वायरमेंट से किया है. इसे भी पढ़ें – JMM–CONG">https://lagatar.in/to-strengthen-the-jmm-cong-government-a-common-minimum-program-should-be-implemented-honestly-emphasis-on-removing-the-communication-gap-avinash-pandey/">JMM–CONGसरकार की मजबूती के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम हो ईमानदारी से लागू, कम्यूनिकेशन गेप दूर करने पर जोर- अविनाश पांडेय [wpse_comments_template]

Leave a Comment