NewDelhi : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का सवाल उठाया. अखिलेश यादव ने लोकसभा में जैसे ही कुंभ की व्यवस्था का मामला उठाया, झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें बीच में टोका और सदन के स्पीकर से कहा, ‘सर किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी करना गलत हैं. अखिलेश यादव एंटी हिंदू हैं. इसके बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया. शोर शराबा शांत होने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमलावर होते हुए पूछा, चांद पर पहुंचने का क्या फायदा, जिन्हें जमीन की समस्या न दिखाई दे.
हिंदू धर्म की आस्था पर रोज़ाना चोट समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी पार्टियों का रोज़गार है। आज लोकसभा में संविधान के आर्टिकल 25 की याद दिलाई। बोलती बंद https://t.co/89XUxpgzZG
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) February 11, 2025
जनहित में अच्छी सलाह देना ही सकारात्मक राजनीति है। pic.twitter.com/45Nu6XgT3Y
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2025
कुंभ में अव्यवस्था से तमाम सनातनियों को दुख हो रहा है
अखिलेश ने कहा कि कुंभ में अव्यवस्था से तमाम सनातनियों को दुख हो रहा है. जाम हटाने के लिए दो दो सीएम लगाने पड़े. लोगों के दुख–तकलीफ के कारण इन्हें संगठन के लोगों से मदद की अपील करनी पड़ी. इस क्रम में अखिलेश यादव ने कहा, आप डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन कुंभ में कितने लोगों की मौत हुई और कितने खो गये, इसका आंकड़ा नहीं दे रहे हैं.
जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं
इससे एक दिन पहले महाकुंभ जाने वाले रास्तों में वाहनों की लंबी कतार और घंटों जाम को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा. सपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं. दैनिक जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है. श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है. अखिलेश ने लिखा, “हालातों पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं, साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जाने-माने मंत्रीगण नदारद हैं.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा और अखिलेश यादव पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाया
अखिलेश के आरोप के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा और अखिलेश यादव पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाया. कहा कि महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ श्रद्धालुओं के साथ है और लोगों की सुविधा के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम कर रही है. अखिलेश और अन्य विपक्षी दल लगातार सनातन के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं, जो सनातन धर्म कभी स्वीकार नहीं करेगा। आने वाले समय में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें