Search

अखिलेश दिल्ली की नहीं, यूपी की राजनीति करेंगे, आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ी, आजम खान ने भी सांसदी छोड़ी, विधायक रहेंगे

NewDelhi : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब दिल्ली की नहीं, उत्तरप्रदेश की राजनीति करेंगे. खबर है कि अखिलेश यादव और आजम खां ने आज लोकसभा से इस्तीफा दे दिया. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट और आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट छोड़ दी. बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से, आजम खान रामपुर सीट से विधायक बने हैं. ऐसे में दोनों को सांसदी या विधायकी में से एक छोड़नी थी. दोनों ने सांसदी छोड़ने का निर्णय लिया.

लोकसभा में सपा सांसदों की संख्या अब 5 से 3 हो गयी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लोकसभा पहुंचे. वह स्पीकर ओम बिरला से मिले और अपना इस्तीफा सौंप दिया. कहा जा रहा है कि अब अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता बन सकते हैं. भाजपा सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव सदन से लेकर सड़क की लड़ाई की अगुवाई करेंगे, आजम खान भी विधानसभा के सदस्य बने रहेंगे. लोकसभा में सपा सांसदों की संख्या अब 5 से 3 हो गयी है. अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के बाद अगले छह महीने के अंदर आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा. लोकसभा में अब सपा के सांसदों की संख्या तीन हो गयी है. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, मुरादाबाद से एसटी हसन और संभल से शफीकुर्रहमा बर्क लोकसभा में सपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

 इस्तीफे से पहले आजमगढ़ गये थे अखिलेश यादव

सांसदी छोड़ने के फैसले से पहले अखिलेश यादव सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों से मुलाकात की थी. इससे पहले रविवार को अखिलेश करहल भी गये थे. वहां भी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा था कि आगे क्या करना चाहिए?आजमगढ़ की संसदीय सीट या करहल की विधानसभा सीट के छोड़ने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि यह पार्टी नेताओं की बैठक में तय किया जायेगा.

जेल से विधानसभा का चुनाव जीते हैं आजम खान

सपा के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने इस बार का विधानसभा का चुनाव जेल के अंदर से लड़ा और जीता. इससे पहले वह 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़े और जीते थे. अब आजम खान ने सांसदी छोड़ दी है और रामपुर शहर सीट से विधायक बने रहेंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp