निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March">https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1897183980325122546?ref_src=twsrc%5Etfw">March
5, 2025
अखिलेश यादव औरंगजेब की हिमायत करने वाले सपा विधायक अबू आजमी के समर्थन में खुलकर आये... भाजपा पर बरसे

Lucknow : महाराष्ट्र विधानसभा से सपा विधायक अबू आजमी के निलंबन से नाराज पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अब खुलकर अपने विधायक(अबू आजमी के समर्थन में खड़े हो गये हैं. उन्होंने अबू आजमी को निलंबित किये जाने को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए. कहा कि कुछ लोग अगर सोचते हैं कि निलंबन से सच की जुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो वे गलत सोचते हैं.
Leave a Comment