Search

अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा, चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा का, योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान पर बरसे

 Lucknow :  उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता हासिल करने में जुटे अखिलेश यादव ने आज शामली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयंत चौधरी भी थे. अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ के गर्मी शांत करने वाले बयान पर  पलटवार किया. कहा कि आप मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं. मुख्यमंत्री की यह भाषा मैं पहली बार नहीं सुन रहा हूं. इसे भी पढ़ें : आरपीएन">https://lagatar.in/fear-of-rpn-effect-or-anti-incumbency-swami-prasad-maurya-left-padrauna-will-contest-from-fazilnagar/">आरपीएन

इफेक्ट या एंटी इनकंबेंसी का डर! स्वामी प्रसाद मौर्य ने पडरौना छोड़ा, फाजिलनगर से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा के तोते उड़ गये हैं

चुनाव आयोग इस बात को देखे. गर्मी का सवाल है तो अगर गर्मी खत्म हो जायेगी तो हम लोग मर जायेंगे अगर गर्म खून नहीं बहेगा तो हम जिंदा कैसे रहेंगे. जब से गठबंधन के लोगों को समर्थन मिला है तब से इनके (भाजपा) तोते उड़ गये हैं. कहा कि जब से हमारी और जयंत चौधरी की Chemistry बेहतर हुई है तब से ये कंफ्यूज हैं और जो पलायन (कैराना के पलायन पर) की बात कर रहे हैं, उनका राजनीतिक पलायन होने जा रहा है, क्योंकि अब बात भाईचारे की हो रही है, गंगा जमुना तहजीब की हो रही है. इसे भी पढ़ें :  भाजपा">https://lagatar.in/modi-said-to-bjp-workers-said-we-will-modernize-the-country-discussed-about-farmers-women-poor-vote-bank-politics-middle-class-economy/">भाजपा

कार्यकर्ताओं से बोले मोदी, देश को आधुनिक बनायेंगे, किसान, महिला, गरीब, वोटबैंक, राजनीति, मिडिल क्लास, अर्थव्यवस्था सब पर चर्चा की

गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जयंत चौधरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा. जो लोग जिन्ना, हिंदू, मुसलमान और पाकिस्तान के मसले पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी हार होने वाली है. जयंत ने  कहा कि केंद्रीय बजट में भी कुछ नहीं दिया गया है. मनरेगा के तहत मजदूरों को पहले 51 दिन का काम दिया जाता था, अब सिर्फ 44 दिन का काम मिल रहा है. किसानों के लिए बजट आधा कर दिया इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/miram-who-returned-from-pla-capture-his-father-said-chinese-soldiers-hit-his-son-with-kicks-gave-electric-shocks/">

 पीएलए की गिरफ्त से लौटे मिराम के पिता ने कहा, चीनी सैनिकों ने उनके बेटे को लातों से मारा, बिजली के झटके दिये
.

भाजपा डराकर चुनाव लड़ना चाहती है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि हर कोई नकारात्मक सोच वालों को हटाना चाहता है. बजट को लेकर अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के लिए हीरे सस्ते किये  हैं. अखिलेश ने कहा कि हम दोनों गठबंधन के लोग एक उम्मीद के साथ जनता के बीच में आये हैं. यह उम्मीद और डर का चुनाव भी है क्योंकि भाजपा डराकर चुनाव लड़ना चाहती है. यूपी चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी का है.

अगर यह बजट अमृत है तो क्या पिछले बजट जहर थे?  

अखिलेश की सपा और चौधरी के आरएलडी गठबंधन द्वारा  बजट 2022 पर भी हमला बोला गया. अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि अगर यह बजट अमृत है तो क्या पिछले बजट जहर थे?   इस क्रम में  जयंत चौधरी ने कहा कि बजट किसानों,  बेरोजगार युवकों और मनरेगा योजना के लिए बेकार है.  अखिलेश यादव ने बजट पर तंज कसा कि कल ही देश का बजट आया है. कहा गया कि यह अमृतकाल का बजट है. अमृत बजट है. तो पिछले जितने भी बजट थे वो क्या जहर थे? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp