इफेक्ट या एंटी इनकंबेंसी का डर! स्वामी प्रसाद मौर्य ने पडरौना छोड़ा, फाजिलनगर से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा के तोते उड़ गये हैं
चुनाव आयोग इस बात को देखे. गर्मी का सवाल है तो अगर गर्मी खत्म हो जायेगी तो हम लोग मर जायेंगे अगर गर्म खून नहीं बहेगा तो हम जिंदा कैसे रहेंगे. जब से गठबंधन के लोगों को समर्थन मिला है तब से इनके (भाजपा) तोते उड़ गये हैं. कहा कि जब से हमारी और जयंत चौधरी की Chemistry बेहतर हुई है तब से ये कंफ्यूज हैं और जो पलायन (कैराना के पलायन पर) की बात कर रहे हैं, उनका राजनीतिक पलायन होने जा रहा है, क्योंकि अब बात भाईचारे की हो रही है, गंगा जमुना तहजीब की हो रही है. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/modi-said-to-bjp-workers-said-we-will-modernize-the-country-discussed-about-farmers-women-poor-vote-bank-politics-middle-class-economy/">भाजपाकार्यकर्ताओं से बोले मोदी, देश को आधुनिक बनायेंगे, किसान, महिला, गरीब, वोटबैंक, राजनीति, मिडिल क्लास, अर्थव्यवस्था सब पर चर्चा की
गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जयंत चौधरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गन्ना जीतेगा जिन्ना हारेगा. जो लोग जिन्ना, हिंदू, मुसलमान और पाकिस्तान के मसले पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी हार होने वाली है. जयंत ने कहा कि केंद्रीय बजट में भी कुछ नहीं दिया गया है. मनरेगा के तहत मजदूरों को पहले 51 दिन का काम दिया जाता था, अब सिर्फ 44 दिन का काम मिल रहा है. किसानों के लिए बजट आधा कर दिया इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/miram-who-returned-from-pla-capture-his-father-said-chinese-soldiers-hit-his-son-with-kicks-gave-electric-shocks/">पीएलए की गिरफ्त से लौटे मिराम के पिता ने कहा, चीनी सैनिकों ने उनके बेटे को लातों से मारा, बिजली के झटके दिये.

Leave a Comment