Search

अखिलेश यादव ने ऑपरेशन महादेव पर सवाल उठाया, पूछा, एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?

New Delhi :  लोकसभा में चर्चा के दौरान आज अखिलेश यादव ने सरकार पर हमलावर होके हुए जम्मू कश्मीर में  ऑपरेशन महादेव पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ.अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव पर राजनीति कर रहा है.

 

 

जान लें कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने    मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मार गिराये. इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल था.

 

सेना ने यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव के तहत की. बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है. जिबरान 2024 के सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट पर हुए हमले में शामिल था.

 

अखिलेश यादव ने  कहा कि जब ये सरकार सत्ता में आयी तो इस देश का क्षेत्रफल क्या था और आज क्षेत्रफल क्या है. उनका इशारा चीन द्वारा भारत की कब्जाई गया जमान को लेकर था.  अखिलेश यादव ने कहा कि चीन राक्षस है. वह हमारी जमीन और बाजार दोनों छीनना चाहता है.

 

 

विदेश मंत्री कह रहे थे कि जो इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है वो बहुत अच्छा बन कहा है. पुल अच्छे बन रहे, सड़के बना रहे हैं. क्या यह सब चीन से बेहतर है. इसका वे जवाब दे. अखिलेश यादव ने कहा रक्षा बजट लगातार कम हो रहा है. कम से कम तीन फीसदी बजट डिफेंस का होना चाहिए.

 

 

अखिलेश यादव ने पुलवामा हमले मे वहां पहुचे आरडीएक्स को लेकर सवाल पूछा. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि  हम जानने चाहते हैं कि नींबू और मिर्च लगाकर पूजा गया था एयरक्राफ्ट(राफेल) कितने उड़े थे. हमें अपने पूरे एयरफोर्स पर गर्व हैं. इतने बेहतरीन फायलट किसी के पास नहीं है.

 

 

अखिलेश यादव ने कहा कि किसके दबाव में सीजफायर किया गया. सीजफायर क्यों किया गया,  जब हमारी सेना पीओके लेने वाली थी. आखिरकार इंटेलिजेंस फेल्योर की जिम्मेदारी किसकी है.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp