Search

अखिलेश यादव ने चेताया, पाकिस्तान के साथ चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा

Lucknow : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (बैसरन घाटी) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि सीमा पर सेना की अभी जरूरत है. अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब भी पाकिस्तान से सवाल खड़ा करोगे तब आपको चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा. कहा कि पीओके(POK) की तरफ देखोगे तो साथ में चीन से भी भिड़ना पड़ेगा. सरकार पहलगाम हमले पर बड़ा कदम उठाए. हम सरकार के साथ हैं. अभी जवानों की जरुरत सीमा पर है. हमारी दोहरी चुनौती पाक और चीन दोनों है.  लेकिन सरकार ध्यान भटकाना चाहती है. शहीदों के परिजन सरकार के सासंद-मंत्रियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. पूछा कि मरने वालों को डेढ़ घंटे तक कोई पूछने नहीं आया. पीड़ितों को कोई अस्पताल में देखने नहीं गया. हम विश्व गुरु बनने का दावा कर रहे हैं. जो लोग सेक्यूलर और सोशलिस्ट देश बनाना चाहते थें वो कम्यूनल हो गये. सिंधू जल संधि स्थगित करने को लेकर कहा कि इसे करने के बाद पाकिस्तान खत्म हो जायेगा? हमें इतना टेक्निकल नॉलेज नहीं है, हमें इतनी जानकारी नहीं है. यह तो सरकार ही बता सकती है कि इसके लिए बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पड़ेंगे, या रिज़र्व बनाने पड़ेंगे, उसके लिए कितना समय लगेगा? अखिलेश यादव ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बेरोजगारी और शिक्षा पर भी अपनी बात रखी. मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, बेरोजगारी बढ़ रही है. लड़कियों के लिए वातावरण असुरक्षित होता जा रहा है. कहा कि शिक्षा में भाजपा के राजनीतिक हस्तक्षेप से शिक्षा माध्यम वर्ग और गरीब से दूर होती जा रही है. आरोप लगाया कि सरकार में कमीशनबाजी बढ़ी है. अधिकारी सारी हदें तोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा, बुलंदशहर में सांसद रामजी लाल सुमन पर यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि सुमन दलितों को कुचलने के खिलाफ आवाज उठाने बुलंदशहर जा रहे थे. जिसमें एक दलित महिला की मौत भी हुई है और कई घायल हुए हैं. यह हमला कहीं न कहीं इशारा करता है कि सरकार को पूरा का पूरा समर्थन हमला करने वालों को है. रामजी सुमन पर हमला डराने के लिए हुआ था. हमलावरों को सरकार और डीजीपी का सपोर्ट है. सीएम और डीजीपी एक ही तरह के हैं. आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में PDA में शामिल जातियों पर चुन-चुन कर हमला हो रहा है. उदाहरण दिया कि इलाहाबाद में दलित को जिंदा जला दिया गया. बनारस में पटेल समुदाय के आदमी को गोली मार दी. जौनपुर में मौर्य को दौड़ा-दौड़ा कर मार दिया. आजमगढ़ में भी जय भीम का नारा लगाने पर मार दिया गया. अखिलेश यादव ने कहा, सरकार थार और बुलडोजर डराने का प्रतीक बना रही है कुछ लोगों को खुली छूट है क्योंकि उन्हीं की जाति के लोग ऊपर से नीचे तक बैठे हैं इसे भी पढ़ें :  पहलगाम">https://lagatar.in/controversial-statements-of-congress-leaders-on-pahalgam-attack-bjp-attacks/">पहलगाम

हमले पर कांग्रेसी नेताओं के विवादास्पद बयान, भाजपा हमलावर
Follow us on WhatsApp