Search

अखिलेश यादव ने देखी फिल्म ‘120 बहादुर’, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात

Lagatar desk : फरहान अख्तर की स्टारर फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हाल ही में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यह फिल्म देखी.फिल्म ‘120 बहादुर’ देखने बाद अखिलेश यादव ने इसकी जमकर तारीफ की. फिल्म में दिखाई गई गौरवशाली सैन्य कहानी और भारतीय जवानों के साहस ने उन्हें भावुक कर दिया. फरहान अख्तर से बातचीत के दौरान उनका रिएक्शन अब चर्चा में है.

 

 


एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित यह फिल्म साल की चर्चित फिल्मों में रही, जो अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.भले ही बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक न हो, लेकिन क्रिटिक्स से इसे अच्छी सराहना मिल रही है. फिल्म की कहानी मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके 120 जांबाज़ सैनिकों पर आधारित है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी.

 


अखिलेश यादव ने क्या कहा?


फिल्म देखने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने इसे ‘मस्ट वॉच’ बताया.उन्होंने कहा- यह फिल्म हमारी नई पीढ़ी और खासकर हमारे जवानों को सेना के उस सुनहरे इतिहास की याद दिलाती है, जिस पर हमें गर्व है.

 

भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेनाओं में से एक है, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करती है. रेजांग ला की लड़ाई एक सच्ची कहानी है, जिसे असाधारण साहस के साथ लड़ा गया था. कैप्टन रामचंदर यादव और अन्य जवानों का शौर्य अनमोल है. यह फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए.

 

अखिलेश का एक्स पोस्ट


फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर थिएटर की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उनके कई समाजवादी साथी साथ दिखाई दिए.कैप्शन में उन्होंने लिखा-देशभक्ति सिर्फ नारा नहीं, देश पर जान न्योछावर करने का पक्का इरादा होना चाहिए. अच्छी फिल्म का अच्छा संदेश 

 

फिल्म की कहानी


‘120 बहादुर’ 13 कुमाऊं रेजिमेंट के उन 120 भारतीय सैनिकों की वीरता को दर्शाती है, जिन्होंने 1962 के भारत–चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में अदम्य साहस दिखाया था.फरहान अख्तर ने फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक का नेतृत्व किया.

 

फिल्म में बार-बार गूंजने वाली पंक्ति 

 

हम पीछे नहीं हटेंगे.इस लड़ाई की असली भावना को दर्शाती है.इसे रजनीश रेजी घोष ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर तथा अमित चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp