Lucknow/Prayagraj : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीबय अध्येक्ष और पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मांग की है कि महाकुंभ का समय बढ़ाया जाये. लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्याखलय पर प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने यह मांग की. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे आकंड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा. हमारी जानकारी के अनुसार कुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोग स्नानन कर चुके हैं. सरकार सही जानकारी मुहैया नहीं करा रही. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सरकार इसलिए आँकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 15, 2025
महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके : अखिलेश
अखिलेश ने श्रद्धालुओं को आंकड़ों का खंडन करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा, हमारा मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सरकार इसलिए आंकड़ा घटाकर दिखा रही है, क्योंकि कल जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेंगे तो पायेंगा कि जितने लोग आये थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था. यह भाजपा सरकार की नाकामी है, इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं.
65-70 साल के बहुत से बुजुर्ग अभी तक महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि 60-65 और 70 साल के बहुत से बुजुर्ग अभी तक महाकुंभ में स्ना न नहीं कर सके हैं. वे वहां स्ना-न, दान पुण्या करना चाहते हैं. इसलिए योगी सरकार महाकुंभ का समय बढ़ाये. अखिलेश यादव ने कहा कि सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिनों का होता था. कुंभ में दूर-दूर से आकर हर जाति- धर्म के लोग शामिल होते थे. कहा कि प्रयागराज में रहने वाले बहुत सारे स्थानीय लोग भी महाकुंभ स्नान नहीं कर पाये हैं. अखिलेश ने कहा, इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि महाकुंभ के आयोजन का समय बढ़ा दिया जाये.
चारों ओर सड़कों पर महाजाम की स्थिति है, उसकी तस्वीरें सामने आ रही है
चारों ओर सड़कों पर महाजाम की स्थिति है. उसकी तस्वीरें सामने आ रही है. घंटों इंतजार के बाद भी लोग महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे हैं, आते-जाते समय भी कुछ एक्सी डेंट हुए, लोगों की जानें गयी हैं. सरकार आंकड़ा छुपा रही है, सरकार ने ड्रोन का सहायता लेने की बात कही थी, लेकिन जहां उसका इस्ते माल होना चाहिए था वहां इस्तेेमाल नहीं हो रहा. आरोप लगाया कि सराकर ने डिजिटल कुंभ की बात कही, लेकिन डिजिट नहीं बता पा रही है.
देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि को बहुत ठेस पहुंची है.
अखिलेश यादव ने कहा, ये(योगी) मंच से मेले के बारे में चाहे कुछ बोलें, लेकिन मन से ये भी जानते हैं कि मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियां-खामियां रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि को बहुत ठेस पहुंची है. कुंभ मेले के खराब इंतजाम और बीसों किलोमीटर पैदल चलने को विवश होने से लाखों-करोड़ों बड़े-बुजुर्ग यहां नहीं आ पाये. महंगाई की वजह से गरीब लोग यहां तक नहीं पहुंच पाये. प्रयागराज के लाखों निवासी जाम और मेहमानों की वजह से स्नान नहीं कर पाये, इसलिए मेले का समय कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए, जिससे वृद्ध, गरीब या प्रयागराजवासियों को स्नान का पुण्य कमाने का लाभ मिले.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें