हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सरकार इसलिए आँकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February">https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1890695060246900762?ref_src=twsrc%5Etfw">February
15, 2025
अखिलेश यादव की मांग, महाकुंभ का समय बढ़ाया जाये, जाम और अव्यवस्था के कारण लाखों बूढ़े-बुजुर्ग स्नान से वंचित हैं...

Lucknow/Prayagraj : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीबय अध्येक्ष और पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मांग की है कि महाकुंभ का समय बढ़ाया जाये. लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्याखलय पर प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने यह मांग की. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे आकंड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा. हमारी जानकारी के अनुसार कुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोग स्नानन कर चुके हैं. सरकार सही जानकारी मुहैया नहीं करा रही. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
Leave a Comment