Search

अखिलेश यादव का दो, 34 पर ट्वीट, हेलिकॉप्टर जाने नहीं दिया जा रहा, तीन बजकर चार मिनट पर मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरी

NewDelhi : अखिलेश यादव ने केंद्र  की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उनके हेलिकॉप्टर को बिना वजह दिल्ली में  रोककर रखा गया है. उड़ने की परमिशन नहीं दी जा रही है.  जान लें कि  दिन के एक बजे के लगभग मुजफ्फरनगर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, लेकिन वह  दिल्ली में  थे. इस संबंध में अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि उन्हें मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : सिख">https://lagatar.in/pm-modi-at-ncc-rally-in-new-style-of-sikh-turban-goggles-said-you-have-to-take-india-towards-2047/">सिख

पगड़ी, काले चश्मे के नये अंदाज में NCC की रैली में पीएम मोदी, कहा, आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है

भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है, जनता सब समझ रही है

इस क्रम में अखिलेश यादव ने  दोपहर दो बजकर 34 मिनट पर  ट्वीट किया, मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताये दिल्ली में रोककर रखा गया है. मुजफ्फरनगर जाने नहीं  दिया जा रहा है,  जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं.  अखिलेश ने कहा कि हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है. जनता सब समझ रही है.

समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा!

हालांकि तीन बजकर चार मिनट पर खबर आयी कि अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर के लिए  उड़ चुके हैं.  तीन बजकर 10 मिनट पर अखिलेश ने ट्वीट किया, सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है… समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं .समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा, ``एक अकेला लड़ जायेगा, जीतेगा और बढ़ जायेगा.` जान लें  कि अखिलेश यादव और RLD के जयंत चौधरी को आज दो साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुजफ्फरनगर में 1.10 पर होनी थी, जो नहीं हो पायी. दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 3.30 पर मेरठ में  होनी थी. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/tmc-is-planning-to-bring-a-censure-motion-against-bengal-governor-dhankhar-in-the-budget-session-of-parliament/">बंगाल

के राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ संसद के बजट सत्र में  निंदा प्रस्ताव लाने की सोच रही टीएमसी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp