Search

अखिलेश यादव के नाबाद शतक की बदौलत फ्रेन्ड्स क्लब ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब को 129 रनों से हराया

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग में शुक्रवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में फ्रेन्ड्स क्लब चाईबसा ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को हरा दिया. फ्रेन्ड्स क्लब ने 129 रनों से जीत दर्ज कर चार अंक अर्जित किए. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेन्डस क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. फ्रेन्ड्स क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज अखिलेश यादव ने नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में अनमोल चौबे ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन, विमलेश नाग ने पांच चौकों की मदद से 26 रन और सुभाष जोंको ने दो चौका और एक छक्का की मदद से 18 रनों का योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन

राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए पीयूष कुमार ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए. विवेक चौरसिया और भास्कर पांडेय को एक-एक विकेट मिला. जीत के लिए 30 ओवरों में 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की टीम ने 25.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 82 रन ही बनाए. लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पीतांबर ने एक छक्का की मदद से 22 रन बनाए. फ्रेन्ड्स क्लब की ओर से सोनु मोर्या ने 18 रन देकर चार, अखिलेश यादव ने एक रन देकर दो, सुभाष जोंको ने चार रन देकर दो विकेट लिए, जबकि इन्द्रनील दास और अनमोल चौबे को एक-एक विकेट मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp