Search

जनता को बार-बार दौड़ाना पड़ा भारी, कांके अंचल के कर्मचारी पर गिरी गाज

 Ranchi :  रांची के कांके अंचल कार्यालय में काम कराने के लिए एक पूर्व सैनिक को बार-बार चक्कर लगवाना वहां के एक कर्मचारी को भारी पड़ गया है.  जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उस कर्मचारी को शो-कॉज (कारण बताओ) नोटिस देने का आदेश दिया है. ये मामला सोमवार को उपायुक्त द्वारा आयोजित जनता दरबार में सामने आया. पूर्व सैनिक शिवनंदन झा ने अपनी परेशानी बताई कि रसीद में रकबा सुधार के लिए उन्हें कई बार ऑफिस के चक्कर लगाने पड़े. इस पर डीसी सख्त हो गये और साफ कहा कि जो भी कर्मचारी जनता को बेवजह परेशान करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. जनता दरबार में डीसी ने शहर और गांवों से आये लोगों की कई शिकायतें सुनीं. सबसे ज्यादा मामले जमीन से जुड़े हुए थे. मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर डीसी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिये और फोन पर संबंधित अंचल अफसरों को भी सख्त निर्देश दिये. इसके अलावा लालपुर स्थित पुरानी जलमीनार की हालत और बारीपार्क की देखरेख से जुड़ी शिकायतें भी आयी. डीसी ने नगर निगम और पीएचईडी को मिलकर जल्द काम शुरू करने को कहा. इसे भी पढ़ें : प्रदेश">https://lagatar.in/jharkhand-pradesh-congress-will-celebrate-the-save-constitution-rally-as-a-vijay-sabha/">प्रदेश

कांग्रेस संविधान बचाओ रैली को विजय सभा के रूप में मनायेगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp