Search

जमशेदपुर : सीरियल क्राइम पुलिस के लिये बनी पहेली, अंधेरे में तीर मार रही है पुलिस टीम

Ashok Kumar Jamshedpur : जमशेदपुर में सीरियल क्राइम का दौर 14 फरवरी से शुरू हो गया है. अबतक तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिसमें पुलिस को सफलता तो दूर की बात है उन्हें सुराग तक हाथ नहीं लगे हैं. सीरियल क्राइम की घटनाओं में अबतक की बात करें तो सिर्फ व्यापारी वर्ग को ही निशाना बनाया जा रहा है. शहर में सीरियल क्राइम की घटनाओं से शहर के व्यापारी वर्ग खासा परेशान हैं. वे अपनी मांगों को लेकर एसएसपी से लेकर डीजीपी तक से गुहार लगा चुके हैं. पुलिस इन मामलों में चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही है. पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह से फिर फेल दिखाई दे रहा है. इसे भी पढ़ें: सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 FEB।।लालू की सजा पर फैसला आज।।लोहरदगाः 10 नक्सली अरेस्ट।।UP में 57.58 फीसदी वोटिंग।।यूक्रेन पर एडवाइजरी।।समेत कई खबरें और वीडियो

7 दिन में तीन घटनाएं

सीरियल सीरियल क्राइम की बात करें तो 14 फरवरी को इसकी शुरुआत हुई थी. पहले दिन छगनलाल ज्वेलर्स एंड संस के दो कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने बिष्टुपुर केनरा बैंक के पास 32 लाख रुपये लूट लिए थे. दूसरी घटना 18 फरवरी की शाम साकची बसंत टॉकीज के पास 4.30 बजे घटी थी. उस दिन बाइक सवार दो बदमाश पुलिस वाला बनकर आए थे और 10 लाख रुपये मूल्य का सोने का जेवरात लेकर फरार हो गए थे. तीसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी में 20 फरवरी की रात 10 बजे घटी थी. तब शहर के कपड़ा व्यापारी की पत्नी निशा नागेलिया होटल गंगा रिजेंसी से पार्टी समारोह से अपने घर की तरफ लौट रहीं थीं. तभी दो बाइक सवार बदमाश उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए थे. मंगलसूत्र का मूल्य 4 लाख बताया गया है.

दो दर्जन से ज्यादा दागियों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ

सीरियल क्राइम के मामले में शहर की पुलिस टीम अबतक दो दर्जन से ज्यादा शहर और इसके आसपास के दागियों से पूछताछ कर चुकी है. बावजूद पुलिस को किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए अपने मुखबिरों को भी खासतौर पर लगा रखा है, लेकिन मुखबिर भी सुराग ढूंढ पाने में अबतक सफल हैं. कई बार तो मुखबिरों ने पुलिस को गुमराह भी किया है. जिसका खामियाजा पुलिस को पूछताछ के बाद भुगतना पड़ा है. इसमें पुरुलिया के गिधनी में लकड़ी का व्यापार करने वाला बड़ा चीनी शामिल है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे दूसरे दिन छोड़ दिया था. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-golmuri-miscreants-fired-at-the-door-of-the-house-shell-recovered/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में बदमाशों ने घर के दरवाजे पर की फायरिंग, खोखा बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp