Lagatar desk : आज छठ पर्व का अंतिम दिन है. पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर अभिनेत्रियों ने भी छठ का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया. इनमें अक्षरा सिंह और सृष्टि पाठक ने अपनी छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की.
अक्षरा सिंह ने साझा की छठ पूजा की झलकें
आपको बता दे की ये पहली बार नहीं है की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने छठ पूजा किया हो छठ पर्व की तैयारियों में व्यस्त थीं. पर्व के आखिरी दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें घाट पर पूजा करते हुए और सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए वह नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने छठ पूजा मनाई हो. पिछले साल की तरह इस बार भी वह पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ छठ पर्व की तैयारियों में व्यस्त रहीं. पर्व के आखिरी दिन अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें वह घाट पर पूजा करते हुए और सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में अक्षरा पारंपरिक साड़ी पहने नजर आ रही हैं और उनके साथ परिवार के सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं. अक्षरा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा -पहला अर्घ्य सूर्य देव को, नई ऊर्जा और आशा के संग.उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया और उन्हें छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं.
सृष्टि पाठक ने गाया छठ गीत
भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि पाठक ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह छठ का पारंपरिक गीत गा रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा-आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.सृष्टि के इस पोस्ट पर भी उनके फॉलोअर्स ने ढेरों कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
भक्ति और आस्था से भरा पर्व
अक्षरा सिंह और सृष्टि पाठक दोनों ही इस पावन पर्व को पूरे समर्पण और श्रद्धा से मनाती नजर आईं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स से यह साफ झलकता है कि छठ पर्व सिर्फ पूजा का नहीं, बल्कि परिवार, परंपरा और आस्था का उत्सव है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment