Search

30 साल बाद एक साथ नजर आये अक्षय और शिल्पा,वीडियो वायरल

Lagatardesk : अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक फैशन इवेंट में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने में डांस करते नजर आ रहे है. दोनों सितारों को लंबे समय के बाद एक साथ देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं ">   वायरल वीडियो में दोनों ने व्हाइट कलर से ट्विनिंग किया है, जिसमें अक्षय व्हाइट सूट में तो वहीं शिल्पा व्हाइट साड़ी में नजर आ रही है .जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है.इवेंट में दोनों ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से स्टेज पर आग लगा दी.  

फैंस की पुरानी यादें हुईं ताजा

90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने एक साथ कई फिल्में की थीं, जैसे ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘धड़कन’ और अन्य. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को सभी ने पसंद किया कहा जाता है .कि दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था.  

यूजर्स ने किया रिएक्ट 

अक्षय के एक फैन ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अक्की और शिल्पा इसे शॉकिंग रीयूनियन कहते हैं . एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं इसके लिए तैयार नहीं था  

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का वर्क फ्रंट

अक्षय कुमार के अपकमिंग फिल्मो की बात करें तो एक्टर ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘कन्नप्पा’, ‘हासफुल 5’, ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी कई फिल्में हैं. शिल्पा के वर्क फ्रंट को देखा जाए तो वह कन्नड़ फिल्म ‘केडी - द डेविल’ में नजर आएंगी इस फिल्म में ध्रुव सरजा, रेशमा नानाया, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, जीशु सेनगुप्ता, नोरा फतेही और संजय दत्त भी हैं
Follow us on WhatsApp