Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और एक्टर अक्षय कुमार इन दोनों के प्यार के चर्चे आज भी होते हैं. भले ही ये दोनों अपीन-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गये हो लेकिन आज भी इनके फैंस इन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. फिल्म ‘मोहरा’ के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. फिल्म में इनकी केमेस्ट्री आज भी लोगों को याद है. ब्रेकअप के बाद इन दोनों को कभी साथ में नहीं देखा गया, लेकिन लंबे समय बात दोनों को मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2023 में एक साथ देखा गया. जिसमे दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इन दोनों की तस्वीर को देखकर बेहद खुश हैं.
#AkshayKumar & #RaveenaTandon play a round of rapid fire on #HTMostStylishAwards 🥵💥 @akshaykumar @TandonRaveena
क्या जोड़ी है यार 🤩🔥
एक और फिल्म करले साथ में तबाही आयेगी 😌👌 pic.twitter.com/JHP4cixorx— Rahul Bhatia 🌹 (@imrahulbhatia) May 7, 2023
मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रवीना टंडन ने अक्षय कुमार को दिया अवॉर्ड
@akshaykumar and @TandonRaveena together at #HTMostStylishAwards show #AkshayKumar pic.twitter.com/6d5b3TUTjb
— akshaykumarnews 🚩 (@Akkian_Gauravv) May 8, 2023
मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2023 के मंच पर रवीना टंडन ने अक्षय कुमार को अपने हाथों से मोस्ट स्टाइलिश मैन 2023 का अवॉर्ड दिया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को हग किया. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
कई फिल्मों में दोनों ने किया साथ काम
बता दें कि अक्षय कुमार और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने पहली बार साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ में साथ काम किया था. जिसके बाद से हर तरफ इनके अफेयर की चर्चा आम हो गई थी. इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. मोहरा, बारूद, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और कीमत जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया था.
इसे भी पढ़ें: केरल के मलप्पुरम के पास ओट्टिपुरम में नदी में हाउसबोट के डूबने से 21 लोगों की मौत