LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार अक्षय कुमार टैक्स को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अक्षय एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर बन गये हैं. इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें सम्मानित किया है. आयकर विभाग ने अक्षय कुमार को सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार उन्होंने 29.5 करोड़ का टैक्स पे किया है. (पढ़ें, शपथ से पहले द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, देश के मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे शपथ, 21 तोपों से दी जायेगी सलामी)
सम्मान पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
रिपोर्ट्स की मानें अक्षय इस समय यूके में हैं और जसवंत सिंह की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसलिए उनकी टीम ने आयकर विभाग से सम्मान प्रमाण पत्र हासिल किया. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : सावन की दूसरी सोमवारी, पहाड़ी मंदिर समेत राज्य के अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पिछले पांच से हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब हासिल कर रहे एक्टर
मालूम हो कि अक्षय कुमार इस बार सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले एक्टर नहीं बने हैं. बल्कि पिछले पांच साल से वो हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब हासिल करते आ रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार के पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं. इतना ही नहीं एक्टर विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 8 यात्रियों की मौत, कई लोग घायल
जल्द अक्षय कुमार इन फिल्मों में आयेंगे नजर
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें को 11 अगस्त को ‘रक्षा बंधन’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आयेंगी. रक्षाबंधन के अलावा अक्षय ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में भी नजर आयेंगे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : 30 जुलाई को 780 के नाम निकलेगी पीएम आवास की लॉटरी, तत्काल देने होंगे 20 हजार