Search

अक्षय कुमार के इंडस्ट्री में 30 साल पूरे, यशराज फिल्म ने दिया खास गिफ्ट, भावुक हुए एक्टर

LagatarDesk : बॉलीवुड खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिये हैं. अभी भी एक्टर लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने लगभग हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है. इंडस्ट्री में उनके 30 साल पूरे होने की खुशी में यश राज फिल्म (YRF) ने एक्टर को खास गिफ्ट दिया है. यश राज फिल्म ने 3 जून को रिलीज होने वाली फिल्म `पृथ्वीराज` का एक पोस्टर रिलीज किया है.

पोस्टर में अक्षय की फिल्म जर्नी को दिखाया गया

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म `पृथ्वीराज` का पोस्टर काफी खास है. इस फिल्म का एक पोस्टर YRF ने बनवाया है. इस पर लिखा अक्षय कुमार के 30 साल. इतना ही नहीं इस पोस्टर में एक्टर की सभी फिल्मों के सीन नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अपनी फिल्म जर्नी को देखकर अक्षय भावुक हो उठे.
https://www.instagram.com/p/CdH6vocqJ4F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CdH6vocqJ4F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने का YRF ने मनाया जश्न

इस पोस्टर को शेयर करते हुए YRF ने कैप्शन में लिखा कि `सिनेमा में अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हैं! वीडियो अभी देखें! 3 जून को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में यश राज फिल्म के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जश्न मनाएं.` इसे भी पढ़े : LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-more-than-4-crore-shares-subscribed-in-2-hours-reserve-quota-of-policy-holders-filled/">LIC

IPO : 2 घंटे में 4 करोड़ से ज्यादा शेयर्स सब्सक्राइब, पॉलिसी होल्डर्स का रिजर्व कोटा भरा

अक्षय ने आदित्य चौपड़ा का किया शुक्रिया अदा

यश राज फिल्म ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अक्षय कुमार को गाड़ी से उतरते और स्टूडियो के अंदर जाते दिखाया गया है. अक्षय अंदर जाते हैं और ‘पृथ्वीराज’ के एक खास पोस्टर का अनावरण करते हैं. ये पोस्टर में अक्षय की तमाम फिल्मों की तस्वीरों का कोलॉज हैं. अक्षय अपनी पहली फिल्म ‘सौगंध’ को याद करते हैं और बताते हैं कि पहला एक्शन ऊंटी में फिल्माया गया था. वहां बॉब क्रिटोफर साथ थे. ये मेरे लिए वाकई खास है. मुझे इल्म भी नहीं था कि मेरे सिनेमा में 30 साल हो गये हैं. आदी जी मैं आपका शुक्रगुजार हूं’. इसे भी पढ़े : लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-half-burnt-body-young-man-woman-recovered-fear-murder-in-love-affair/">लोहरदगा:

युवक-युवती का अधजला शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp