Search

अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन होगी री-रिलीज,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : फिल्मे री रिलीज होने के चलन ने तेजी पकड़ ली है.आए दिन पुरानी फिल्में री रिलीज हो रही है. इसी बीच अक्षय कुमार -कैटरीना कैफ  स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन री रिलीज होने जा रही  है.हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसके कैप्शन मे लिखा -इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर नमस्ते लंदन की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं. कैटरीना कैफ के साथ जादुई गोनों, बेहतरीन डायलॉग्स और रोमांस को फइर से जीने के लिए तैयार हो जाइए. थिएटर में मिलते हैं
https://www.instagram.com/reel/DGzlNY3ty_5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DGzlNY3ty_5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

">  

 नमस्ते लंदन की कहानी

नमस्ते लंदन जसमीत (कैटरीना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत में जन्मी और यूके में पली-बढ़ी है. उसे पार्टी करना, फैशनेबल कपड़े पहनना और रात भर शराब पीना पसंद है. जब वह अपने माता-पिता को बताती है कि वह एक गोरे आदमी से शादी करना चाहती है जिसके बाद वे उसे भारत ले जाते हैं. वहीं अक्षय कुमार की एंट्री होती है जिसका नाम अर्जुन सिंह है. जो तुरंत जसमीत के प्यार में पड़ जाता है. वह उससे शादी करने में कामयाब हो जाता है, लेकिन यूके लौटने पर वह उससे धोखा खा जाता है. आखिर में जसमीत उसके प्यार को समझती है या नहीं यही कहानी है.   वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार वे फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं कैटरीना कैफ मैरी क्रिसमस में नजर आई थी उनकी आने वाली फिल्म वरुण धवन के साथ है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp