Lagatar desk : एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर नए अवतार में नजर आने वाले हैं. इस बार वह फिल्मों नहीं, बल्कि रियलिटी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं.हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें पैसों की जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. यह शो 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होगा.
Aksharon ke khel mein, jeet real khiladiyon ki 💪🏽
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 21, 2026
Aa raha hai Wheel Of Fortune, 27th January se, Mon-Fri raat 9 baje sirf @SonyTV aur @SonyLIV par. pic.twitter.com/omLf64vltO
ट्रेलर में दिखी शो की झलक
बुधवार को रिलीज हुए ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के ट्रेलर में अक्षय कुमार होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में शो का भव्य सेट और इसका अनोखा फॉर्मेट साफ दिखाई देता है. ट्रेलर में कंटेस्टेंट्स पर पैसों की बारिश होते हुए भी दिखाया गया है, जो शो को और ज्यादा रोमांचक बनाता है.
क्या है ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का फॉर्मेट
इस शो में एक बड़ा सा ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ यानी किस्मत का चक्का होता है. कंटेस्टेंट्स इस चक्के को घुमाते हैं और उस पर लिखी रकम जीत सकते हैं.हालांकि, सिर्फ किस्मत ही नहीं, बल्कि दिमाग का भी खेल है. चक्का घुमाने के बाद खिलाड़ियों को एक पजल यानी पहेली सुलझानी होती है. अगर वे पहेली सुलझा लेते हैं तो इनाम जीतते हैं, वरना उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की स्पेशल एंट्री
शो के ट्रेलर में एक एपिसोड में रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी नजर आए हैं. दोनों ने शो में अपनी किस्मत आजमाई और किस्मत का चक्का घुमाया. खास बात यह रही कि रितेश का चक्का सीधे 1 करोड़ रुपये पर जाकर रुका. हालांकि, वह यह रकम जीत पाएंगे या नहीं, इसका खुलासा शो के टेलीकास्ट के बाद ही होगा.
शो को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट
प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है. अक्षय कुमार की होस्टिंग और शो का यूनिक कॉन्सेप्ट इसे और खास बना रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment