Search

'हाउसफुल 5' रिव्यू के लिए थिएटर के बाहर पहुंचे अक्षय कुमार ,वीडियो वायरल

Lagatar desk : अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की पाँचवीं किस्त है. फिल्म की रिलीज़ के साथ ही अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

वीडियो में अक्षय कुमार मुंबई के बांद्रा थिएटर के बाहर नज़र आ रहे हैं, जहां उन्होंने किलर मास्क पहनकर दर्शकों से फिल्म को लेकर उनकी राय पूछी. दिलचस्प बात यह रही कि दर्शकों ने उन्हें पहचान नहीं और खुलकर फिल्म की तारीफ और आलोचना की.

 

हाल ही में एक्टर  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक  मजेदार वीडियो शेयर किया है. फिल्म कैसी है और लोगों को असल में कैसी लग रही है, ये जानने के लिए अक्षय ने एक मजेदार तरीका निकाला. वो बाद्रां के एक थिएटर के बाहर जा पहुंचे. लोग उन्हें पहचान ना पाएं, इसके लिए उन्होंने फिल्म का किलर मास्क लगा रखा था. हाथ में माइक लेकर अक्षय लोगों के बीच गए और उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगीम

 

 

बांद्रा थिएटर के बाहर पहुंचे अक्षय : हाल ही में  एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने हाउसफुल 5’ को लेकर दर्शकों  से  प्रतिक्रिया जानने के लिए एक दिलचस्प तरीका अपनाया.

 

फिल्म कैसी बनी है और लोगों को वास्तव में कैसी लग रही है, यह जानने के लिए अक्षय मुंबई के बांद्रा थिएटर के बाहर पहुंचे. उन्होंने फिल्म में इस्तेमाल किया गया किलर मास्कपहन रखा था.

 

हाथ में माइक लिए अक्षय दर्शकों के बीच पहुंचे और उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. लोगों ने बिना जाने कि सामने खुद अक्षय कुमार खड़े हैं, अपनी राय बेझिझक साझा की. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं

 

 

100 करोड़ के करीब पहुंची 'हाउसफुल 5 : फिल्म ने तीन दिनों में करीब 88.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यानी फिल्म 100 करोड़ी क्लब के करीब पहुंच चुकी है. इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. उस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म का यह कलेक्शन ठीकठाक है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp