Search

अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- बहुत बढ़िया इंतजाम

Lagatardesk : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं. इसी बीच एक्टर अक्षय कुमार महाकुंभ पहुंचे हैं,जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है.जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही  महाकुंभ पहुंचने के बाद एक्टर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत बढ़िया इंतजाम है. हम यहां के सीएम,योगी जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है , "> तो वही एक्टर वाइट कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे है. पानी में जाने से पहले उन्होंने हाथ जोड़कर जमीन पर माथा टेका और फिर संगम में डुबकी लगाई. जिसके बाद उनहोंने अपने फैंस से भी हाथ मिलाया . आपको बता दे की अक्षय कुमार से पहले प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर, विक्की कौसल जैसे कई बड़े कलाकार संगम में डुबकी लगा चुके हैंवर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे. तो वही एक्टर के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो इसमें केसरी चैप्टर 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, भूत बंगला और वेलकम टू जंगल जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp