Search

58 के हुए अक्षय कुमार, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.इसी बीच अक्षय ने भी अपने जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर, संघर्ष और फैंस के समर्थन को लेकर दिल से बात की है.

 

 

58 साल की मेहनत, 34 साल इंडस्ट्री में, 150 फिल्में - अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक तरफ अक्षय की हालिया तस्वीर है, वहीं बैकग्राउंड में उनके करियर के अलग-अलग यादगार किरदारों की झलक नजर आती है.साथ ही इसेक कैप्शन में लिखा -58 साल की मेहनत, 34 साल इस इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है. उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया—टिकट खरीदा, साइन किया, प्रोड्यूस किया, डायरेक्ट किया, मुझे गाइड किया-यह जितनी मेरी यात्रा है, उतनी ही आपकी भी है.

 

मैं यहां बस आपको धन्यवाद कहने आया हूं आपके हर नेक काम, बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन के लिए. मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं. मेरा जन्मदिन उन सभी को समर्पित है जो आज भी मुझ पर विश्वास करते हैं.सभी का शुक्रिया और सबके लिए प्यार और दुआएं.आपका,अक्षय. जय महाकाल.

 

राहुल नंदा को कहा धन्यवाद

अक्षय ने पोस्ट में राहुल नंदा का भी आभार जताया, जिन्होंने इस खास विजुअल को तैयार किया. अक्षय ने लिखा -मेरे जीवन के काम को दुनिया के मेरे पसंदीदा लोगों मेरे फैंस के लिए कैद करने के लिए बेहद प्रतिभाशाली राहुल नंदा का बहुत-बहुत धन्यवाद.इस इमोशनल और दिल से लिखे गए पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है. फैंस कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ ला रहे हैं.

 

वर्कफ्रंट: जल्द आ रहे हैं ‘जॉली एलएलबी 3’ में

करियर की बात करें तो अक्षय कुमार अगली बार बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे. इस कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में अक्षय के साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे.इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं और यह 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

अक्षय कुमार को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

बॉलीवुड के सबसे मेहनती और अनुशासित अभिनेताओं में शुमार अक्षय कुमार का यह पोस्ट उनके फैंस के लिए एक भावनात्मक तोहफा है. अक्षय की विनम्रता और ईमानदारी हमेशा उन्हें खास बनाती है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp