Kumar ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैंस को दी थी. Akhshay ने यह बात सोशल मीडिया के जरिये बतायी थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद Akshay ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. अब Akshay ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में Akshay ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसे भी पढ़ें: फिल्म">https://english.lagatar.in/bad-news-from-the-set-of-the-film-ram-sethu-45-junior-artists-became-corona-positive/45518/">फिल्म
रामसेतु के सेट से आयी बुरी खबर, 45 जूनियर आर्टिस्ट हुए कोरोना पॉजिटिव
ट्वीटर के जरिये दी सूचना
Akshay ने ट्वीट में लिखा- `आपकी प्राथनाओं के लिए धन्यवाद. लगता है ये काम कर रहा है. मैं ठीक हूं, पर एहतियात के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. उम्मीद करता हूं जल्द घर आऊंगा. अपना ख्याल रखें.`">https://t.co/2M9GHSCwWX">pic.twitter.com/2M9GHSCwWXAkshay Kumar ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- `मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटीन में हूं और जरूरी मेडिकल हेल्प ले रहा हूं. मैं मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा`.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April">https://twitter.com/akshaykumar/status/1378927360272080899?ref_src=twsrc%5Etfw">April
5, 2021
">https://t.co/w9Q7m54BUN">pic.twitter.com/w9Q7m54BUN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April">https://twitter.com/akshaykumar/status/1378554562638798852?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2021
राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट्स कोरोना पॉजिटिव
Akshay के अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म राम सेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट्स भी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉइज (FWICE) के जेनरल सेक्रेटरी Ashok Dubey ने बताया- `राम सेतु की टीम पूरी सावधानी बरत रही है. यह बदकिस्मती है कि जूनियर आर्टिास्ट्स एसोसिएशन के 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. फिलहाल वे सभी क्वारंटीन हैं`. इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड">https://english.lagatar.in/corona-havoc-in-bollywood-govinda-also-corona-positive/45361/">बॉलीवुडमें बढ़ा कोरोना का कहर, Govinda भी हुए कोरोना पॉजिटिव
alt="" width="600" height="400" />
रुकी फिल्म की शूटिंग
कोरोना को देखते हुए फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए टली है. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से पहले Akshay Kumar मड आईलैंड में राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे. https://english.lagatar.in/the-issue-of-employment-modi-said-new-world-order-would-you-like-to-ready-for-uberization/45532/https://english.lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-downward-trend-the-sensex-plunged-350-points-nifty-below-14800/45528/
https://english.lagatar.in/corona-update-more-than-1-lakh-patients-of-corona-found-in-24-hours-222-people-died-in-maharashtra/45511/
https://english.lagatar.in/rbi-monetary-policy-committee-meeting-starts-today-final-decision-will-be-on-april-7/45523/
Leave a Comment