Search

अक्षय कुमार की कार का ऑटो से टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर

Lagatar desk : सोमवार रात मुंबई में एक्टर अक्षय कुमार की एक सिक्योरिटी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में एक ऑटो रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे के समय अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना उस कार में मौजुद नहीं थे

 

यह हादसा उस समय हुआ जब अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से अपने जुहू स्थित घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी एस्कॉर्ट कार इनोवा और एक तेज़ रफ्तार मर्सिडीज के बीच टक्कर हो गई. जिसकी चपेट में एक ऑटो रिक्शा आ गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

 

 


ऑटो चालक के भाई ने लगाई मदद की गुहार


घायल ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर ने एएनआई से बातचीत में बताया,यह हादसा रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ. मेरा भाई ऑटो चला रहा था. उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज थी. मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी, जिससे इनोवा ऑटो से जा टकराई.

 

इस दौरान मेरा भाई और एक यात्री कार के नीचे फंस गए. पूरा ऑटो बर्बाद हो गया है. मेरे भाई की हालत बेहद गंभीर है. मेरी सिर्फ यही गुजारिश है कि उसका सही इलाज हो और ऑटो के नुकसान का मुआवजा दिया जाए. हमें और कुछ नहीं चाहिए.

 

पुलिस का बयान


इस मामले में मुंबई पुलिस ने बताया कि जुहू इलाके में दो कारों और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई इस टक्कर में दो लोग घायल हुए हैं. हादसे में अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार भी शामिल थी. घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पूरी तरह सुरक्षित हैं.

 

वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार


काम की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हैवान’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और सैयामी खेर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और इसके इसी साल रिलीज़ होने की संभावना है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp