Search

अल इलहान ट्रेवल्स का उद्घाटन: किफायती दर पर मिलेगी हज और उमराह की सुविधाएं

Ranchi: अल इलहान टूर एंड ट्रेवल्स हज एंड उमराह, जो स्काइनेट टूर एंड ट्रेवल्स जमशेदपुर से एसोसिएट है, उसका उद्घाटन शुक्रवार को मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा में हुआ. इस अवसर पर झारखंड राज्य हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंजूद अहमद अंसारी ने उद्घाटन किया. स्काइनेट ट्रेवल्स के निदेशक नैयर इकबाल सिद्दीकी, सैयद नेहाल अहमद, मौलाना सैयद तहज़ीबुल हसन रिजवी और औरंगजेब खान ने संयुक्त रूप से फीता काटा. इसे भी पढ़ें - रिटायर">https://lagatar.in/retired-players-have-come-to-bat-on-bjps-pitch-supriyo-bhattacharya/">रिटायर

खिलाड़ी भाजपा के पिच पर बैटिंग करने आए हैं: सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची में खुला अल इलहान ट्रेवल्स की ब्रांच

इस मौके पर मंजूद अहमद अंसारी ने कहा कि यह ट्रेवल्स झारखंड के सभी लोगों को किफायती दर पर सेवा प्रदान करेगी. अल इलहान टूर एंड ट्रेवल्स हज एंड उमराह एक भारत सरकार से लाइसेंस प्राप्त ट्रेवल कंपनी है. उद्घाटन के अवसर पर अल इलहान टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक नेहाल अहमद, औरंगजेब खान और अकिलुर रहमान ने बताया कि यह ट्रेवल्स स्काइनेट टूर एंड ट्रेवल्स जमशेदपुर से एसोसिएट है, जो 2008 से लोगों को सेवा प्रदान कर रही है. इस क्रम में अब रांची में भी इसकी ब्रांच खोली गई है. उन्होंने कहा कि हम जायरीन को उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदान करेंगे और उन्हें रांची से रांची, दिल्ली से दिल्ली और मुंबई की सुविधा के साथ उमराह और हज पर ले जाएंगे. संचालक नेहाल अहमद ने कहा कि जायरीन को बैतुल मुकद्दस, नजफ, कर्बला, बगदाद समेत अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की जियारत भी कराई जाएगी. अल इलहान टूर एंड ट्रेवल्स हज एंड उमराह कार्यालय के निदेशक ने नैयर इकबाल सिद्दीकी का धन्यवाद व्यक्त किया. इस मौके पर अकीलुर्रहमान, हाजी हलीम, नैयर सहाबी, हाजी शरफुल, फिरोज खान, मौलाना वसी, इकबाल अंसारी, मोइन खान, मो फारूक, मो गब्बर, शोएब अंसारी, हाजी फिरोज जिलानी, आदिल रशीद, मो नफीस, इमाद अहमद, नदीम खान, साजिद उमर, अल हुमाम और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-das-worried-about-the-village-poor-even-in-raj-bhavan-as-per-the-partys-policies-babulal-marandi/">रघुवर

दास ने राजभवन में भी पार्टी की नीतियों के अनुरूप गांव गरीब की चिंता कीः बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp