Ranchi : आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कंटिनेंट (एक्यूआइएस) से जुड़े होने के संदेह में झारखंड से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था. इनमें से पांच संदिग्धों की विधिवत गिरफ्तारी हो गयी है. एटीएस ने सभी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया है. वहीं गिरफ्तार अलकायदा संदिग्धों के पास से बरामद डिजिटल एविडेंस की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. इससे कई चीजें सामने आ सकती है. वहीं इधर डॉ इश्तियाक का किससे कनेक्शन है, इसकी जांच भी की जा रही है.
आतंकियों का ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहता था डॉक्टर
जानकारी के अनुसार, बरियातू से गिरफ्तार आतंकी गिरोह का मास्टर माइंड डॉ इश्तियाक रांची के चान्हो के जंगल में आतंकियों का प्रशिक्षण केंद्र खोलने वाला था. इसके लिए उसने जमीन भी देख ली थी, जिसमें एक मदरसा संचालक मुफ्ती उसकी मदद कर रहा था. इस प्रशिक्षण केंद्र में आतंकियों को हथियार का प्रशिक्षण दिलाया जाना था. इसके लिए वह हथियार भी जुटाने लगा था. डॉ इश्तियाक मुस्लिम युवाओं को बेहतर भविष्य का प्रलोभन देकर अपने जाल में फांसता था. उसने दो दर्जन से अधिक युवाओं को राजस्थान के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिलवाया था.
इन पांच लोगों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपा
- डॉ इश्तियाक अहमद : पिता गुलाम मुस्तफा, बरियातू, रांची.
- फैजान अहमद : पिता अब्दुल रसीद, लोहसिंघना, हजारीबाग.
- मतिउर रहमान : पिता इब्राहिम अंसारी, पिपराटोली, चान्हो, रांची.
- रिजवान बाबर : पिता मोहम्मद मोमन, बलसोकरा, चान्हो, रांची.
- मुफ्ती रहमतुल्ला : पिता मोहम्मद खलील, चटवल, चान्हो.
Leave a Reply