गिरफ्तारी के बाद सीएम चंपाई ने पार्टी और कांग्रेस के आला नेताओं से की बात
Ranchi : टेंडर कमीशन मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चंपाई सरकार में हलचलें तेज हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कभी भी मंत्री आलमगीर आलम को बर्खास्त कर सकते हैं. आलमगीर आलम के लिए अगले 24 घंटे का समय काफी अहम है. आलमगीर की गिरफ्तारी के बाद सीएम चंपाई ने पहले अपने पार्टी के नेताओं से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बात की. जानकारी के अनुसार सीएम चंपाई ने सबसे पहले कांग्रेस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, ताकि सीएम को आगे की कार्रवाई में आसानी हो सके. अगर अगले 24 घंटे के अंदर कांग्रेस इस मामले में कोई पहल या सुझाव सरकार को नहीं देती है तो सीएम चंपाई आलमगीर आलम को बर्खास्त कर सकते हैं. वैसे यह भी संभावना जताई जा रही है कि आलमगीर खुद ही अपना इस्तीफा सीएम को भेज दें.गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस को चुनना होगा नए सीएलपी लीडर
चुनाव के बीच आलमगीर आलम की गिरफ्तारी से प्रदेश कांग्रेस बैकफुट पर आती दिख रही है. इसलिए कांग्रेस नेतृत्व जितना जल्दी से जल्दी हो सके. इस मामले पर खुद को अलग करना चाहेगी, ताकि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा नहीं बना सके. आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस को अपना नया सीएलपी लीडर चुनना होगा. साथ ही साथ ही इनके बदले किसे मंत्री पद मिलेगा. इसकी भी अब जोर अजमाईश शुरू होगी. हालांकि अब नये विधायक दल के नेता पर फैसला कांग्रेस नेतृत्व चार जून के बाद ही लेगी. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/ed-arrested-minister-alamgir-alam-after-6-hours-of-interrogation/">BREAKING: 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]