- झारखंड में चल रहा है लैंड जिहाद
- झारखंड की जनता भ्रष्टाचार से है त्रस्त
Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम को अविलंब मंत्री पद से हटाना चाहिए. राज्य सरकार को अविलंब आलमगीर आलम को मंत्री पद से हटाने का काम करना चाहिए. साथ ही उनके खिलाफ जांच में तेजी लानी चाहिए. अरूण सिंह गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये बड़ी आश्चर्य की बात है कि आलमगीर आलम ने गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया है.
मंत्री के पास सैकड़ों करोड़ होने की संभावना
अरूण सिंह ने कहा कि अभी भी आलमगीर आलम के पास सैकड़ों करोड़ होने की संभावना है. जिस मंत्री के आप्त सचिव और नौकर के घर से 35 करोड़ रुपए बरामद हुए, ऐसे मामलों में जांच तेज करने की जरूरत है. कहा कि ये वही आलमगीर आलम हैं जिन्होंने कोरोना के वक्त जिस तरह से तबलीगी जमात के लोगों को अलग-अलग जगहों से लाकर बंगाल तक नियमों की धज्जियां उड़ाकर भेजने का काम किया था. उस समय भी सरकार चुप्पी साधे रही. राज्य सरकार तुष्टिकरण की वजह से इन्हें छूट देती रही है.
झारखंड की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त
अरूण सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है. इस वजह से एनडीए के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद 400 सीटों के लक्ष्य को पार करने में जुटा है. अब तक हुए चार चरणों के चुनाव में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में एकतरफा एनडीए को वोट मिला है. उन्होंने झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का दावा किया है.
झारखंड में चल रहा लैंड जिहाद
अरूण सिंह ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से लैंड जिहाद चल रहा है. पूरे देश में सबसे ज्यादा इस तरह की घटना झारखंड में ही देखने को मिल रही है. झारखंड में लैंड माफिया, सैंड माफिया, स्टोन माफिया और लीकर माफिया के द्वारा सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संथाल में आदिवासी बेटियों को झांसे में लेकर शादी की जाती है और उनकी जमीन हड़पी जाती है, उससे साबित होता है कि झारखंड में लैंड जिहाद चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री आलमगीर आलम से छह दिनों तक पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट ने दी मंजूरी
Leave a Reply