Search

कांग्रेसी विधायकों संग बैठक में बोले आलमगीर, डिजिटल सदस्यता करवाने पर भी करें फोकस

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सभी विधायकों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान भी चला रही है. इस डिजिटल सदस्यता अभियान में भी सभी विधायक अपने विधानसभा और जिला डिजिटल सदस्यता अभियान प्रभारी के साथ मिलकर अधिक से अधिक डिजिटल सदस्यता करवाने पर भी फोकस करें. आलमगीर आलम ने यह बात सोमवार शाम पार्टी मुख्यालय में हुई विधायकों की बैठक में कही. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. बैठक का मुख्य फोकस सदस्यता अभियान को लेकर था.

रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख उपस्थित थे

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के एपीआरओ भवेश चौधरी, जितेन्द्र कसाना, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख विशेष रूप से उपस्थित थे. वही, विधायकों में बंधु तिर्की, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, ममता देवी, दीपिका पाण्डेंय, पूर्णिमा नीरज सिंह, रामचन्द्र सिंह, उमाशंकर अकेला, डा. इरफान अंसारी सहित कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, सदस्यता सह-प्रभारी मदन मोहन शर्मा, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी आदि उपस्थित थे.

15 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विधायकों को कांग्रेस सदस्यता अभियान को गति देने का निर्देश दिया. कहा कि अपने-अपने विधानसभा में कांग्रेस सदस्यता अभियान को अविलंब करवाकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करें ताकि समाज के सभी वर्गों को खासतौर पर महिला एवं युवाओं को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार 15 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100-100 सदस्य भर्ती करें

एपीआरओ भवेश चौधरी एवं जितेन्द्र कसाना ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100-100 सदस्य भर्ती करें ताकि उस बूथ का कोरम पूरा हो सके. उन्होंने विधायकों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द आप अपने विधानसभा में बनाये गये सदस्यों की सूची प्रदेश कार्यालय में जमा करें ताकि 31 मार्च के बाद जिला एवं प्रखंड प्रतिनिधि के मनोनयन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ किया जा सके. इसे भी पढ़ें –  सुबह">https://lagatar.in/in-the-morning-the-shopkeepers-filed-a-contempt-petition-the-corporation-raced-in-the-evening/">सुबह

दुकानदारों ने दायर की अवमानना याचिका, शाम को निगम हुआ रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp