Ranchi : सदन में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया कि जल्द चतुर्थ वर्ग के कर्मियों की तृतीय वर्ग में प्रोन्नति होगी. उन्होंने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के प्रोमोशन के लिए नियम बना हुआ है. लेकिन कुछ वर्षों से प्रमोशन नहीं हो पाया है, यह गंभीर मसला है. नियमावली के तहत, सीमित परीक्षा से 15 प्रतिशत कर्मियों को फोर्थ से थर्ड ग्रेड में प्रोमोशन करना है. विधायक अमित यादव के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने यह बातें कही. विधायक ने सवाल किया था कि झारखंड गठन के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मियों के प्रमोशन के लिए सीमित परीक्षा नहीं हो पायी है. सरकार कबतक करेगी. इसे भी पढ़ें : नक्शा">https://lagatar.in/illegal-extortion-case-for-passing-map-hc-to-hear-pil-on-thursday/">नक्शा
पास करने के लिए अवैध वसूली मामला : दर्ज PIL पर HC गुरुवार को करेगा सुनवाई [wpse_comments_template]

बजट सत्र में बोले आलमगीर, जल्द होगी चतुर्थ वर्ग के कर्मियों की तृतीय वर्ग में प्रोन्नति
