Search

पंचायत चुनाव: मंत्री आलमगीर की घोषणा, कोरोना संक्रमण घटा तो इसी साल होगा चुनाव

Ranchi : राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि अगर कोविड-19 का प्रकोप नवंबर-दिसंबर तक घट जाता है, तो निश्चित तौर पर राज्य में 2021 के अंत में पंचायत चुनाव हो जाएगा. बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में आलमगीर ने कहा है कि पंचायत को पिछले जनवरी माह में ही एक्टेंशन दिया गया था. यह एक्टेंशन छह महीने के लिए दिया गया था. 31 जुलाई को इसका कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

राज्य सरकार तो यही चाहती है कि पंचायत चुनाव जल्द से जल्द हो जाए. लेकिन कोविड के कारण यह संभव नहीं पाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से सरकार फिर से मांग करेगी कि चुनाव से संबंधित सभी प्रकिया जैसे कि परिसीमन, वोटर लिस्ट में नये नामों को जोड़ने को चालू की दिशा में काम शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर के सभी मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल भी 31 जुलाई तक ही है. सरकार अब दूसरी अल्टरनेटिव प्रक्रिया अपनाने की भी सोच रही है. जरूरत पड़ेगी, तो सरकार कानूनी सलाह लेकर भी आगे की रणनीति बनाएगी.

इसे भी पढ़ें - आपदा">https://lagatar.in/cms-media-cell-gets-confused-about-e-pass/80136/">आपदा

प्रबंधन की बैठक के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता, CM का मीडिया सेल ई-पास को लेकर हो जाता है कन्फ्यूज!

ऑनलाइन परीक्षा लेकर की जा सकती है बहाली

पंचायत को पहले ही छह माह के एक्टेंशन देने के बाद आगे नहीं देने की संवैधानिक बाध्यता के सवाल पर आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार एक्ट के तहत सरकार काम करेगी. आगे भी एक्टेंशन देने की प्रक्रिया अपनायी जा सकती है. हालांकि इससे पहले सरकार कानूनी सलाह लेकर काम करेगी.
15वें वित्त आयोग के तहत कर्मिंयों की बहाली करने के सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल तक ही यह काम किया जाना था. लेकिन कोविड के कारण यह नहीं हो पाया. हालांकि अब सरकार अनलॉक की दिशा में आगे बढ़ गयी है. उम्मीद है कि 10 जून के बाद पूरे राज्य में प्रतिबंध को खत्म किया जाए. ऐसे में सरकार की कोशिश होगी कि 10 जून के बाद ऑनलाइन परीक्षा लेकर बहाली प्रक्रिया शुरू करें.

इसे भी पढ़ें -गुरूवार">https://lagatar.in/registry-will-start-from-thursday-know-how-will-work-in-essay-offices/80127/">गुरूवार

से शुरू होगी रजिस्ट्री, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्री ऑफिस में काम

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp