Search

निर्बाध बिजली देने को अलर्ट विभाग, हर डिवीजन में इंजीनियर्स व बिजली कर्मी नियुक्त

Ranchi : बिजली व्यवस्था को लेकर इंजीनियर्स अलर्ट मोड में हैं. कोरोना संक्रमण के साथ ही राज्य में अब तूफान यास के लिए बिजली बोर्ड ने अलग तैयारी की है. निगम मुख्यालय की ओर से इसके लिए सभी आपूर्ति कार्यालयों को निर्देश दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि निबार्ध बिजली के लिए अलग से बिजली कर्मियों को नियुक्त किया जाये. जिसमें एजेंसियों में बहाल बिजली कर्मियों की भी सहायता ली जाये. हर प्रमंडल और डिवीजन स्तर पर इसकी तैयारी की गयी है. उपकरण पर्याप्त हो इसके लिए डिवीजन स्तर तक में संसाधन पहुंचाये गये हैं. निगम मुख्यालय के आदेश के बाद सभी आपूर्ति क्षेत्र महाप्रबंधकों ने इस संबध में निर्देश दिया गया है. जिसमें हर प्रमंडल में दस-दस अतिरिक्त बिजली कर्मियों को नियुक्त किया गया है. जो एजेंसियों के जरिये मैन पावर ली गयी है.

इसे भी पढ़ें -डॉ">https://lagatar.in/dr-op-anand-had-alleged-may-17-banna-gupta-asked-for-one-and-a-half-crores/69813/">डॉ

ओपी आनंद ने 17 मई को लगाया था आरोप- बन्ना गुप्ता ने मांगे 1.50 करोड़ रुपये

शहरी क्षेत्र में तुरंत हो बिजली रिपेयरिंग का काम

रांची आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधब पीके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के कारण पहले से निबार्ध बिजली दी जा रही है. वहीं अब तूफान यास के कारण बिजली कर्मियों को अलर्ट किया गया है. ये अलर्ट तीन दिनों के लिए है. जिसके तहत हर सब स्टेशन और डिवीजन में तीन-तीन इंजीनियरों के साथ 10-10 एजेंसियों के कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही शहरी क्षेत्र में कोई असुविधा होने पर तुरंत बिजली बनें इसकी कोशिश है. ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों और मैन पावर के कारण इसमें थोड़ा समय लग सकता है. वहीं बिजली उपकरण जैसे इंसुलेटर, ज्वाइंटिंग सीट, वायर आदि भी हर सब स्टेशनों में उपलब्ध करा दिया गया है.

कोरोना के तहत पहले से अलर्ट हैं

बता दें कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण के बीच पहले से ही बिजली विभाग अलर्ट मोड में है. बिजली के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं में इसका असर न पड़े इसकी तैयारी है. पहले ही निगम मुख्यालय की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जल्द से जल्द बिजली मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इंजीनियरों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है.

[wpse_comments_template]

 

इसे भी पढ़ें - टॉम">https://lagatar.in/south-superstar-prabhas-can-be-seen-in-tom-cruises-mission-impossible-7/69823/">टॉम

क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में नजर आ सकते हैं साउथ सुपरस्टार प्रभास

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp