Search

अलर्ट : जल्द कराएं भौतिक सत्यापन, वरना मंईयां योजना के लाभ से हो सकते हैं वंचित

रांची जिला प्रशासन की अपील-जल्द से जल्द करायें भौतिक सत्यापन  Ranchi :  मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रांची उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने लाभुकों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना भौतिक सत्यापन करवा लें. डीसी ने लाभुकों को आगाह करते हुए कहा है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अगर सत्यापन के नाम पर किसी से पैसे मांगे जाते हैं, तो संबंधित अधिकारी और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ऑनलाइन बैठक में डीसी ने दिये महत्वपूर्ण निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक अहम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सीडीपीओ शामिल हुए.

सत्यापन के लिए पैसे मांगने पर करें शिकायत

उपायुक्त ने दोहराया कि भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. लाभुकों को आंगनवाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र लेना होगा. यदि किसी भी स्तर पर सत्यापन के लिए पैसे मांगे जाते हैं, तो अबुआ साथी हेल्पलाइन नंबर (943032880) पर इसकी शिकायत दर्ज कराये. इस मामले में दोषी पाये जाने वाले एलएस, सीडीपीओ और अन्य अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

लोगों को सही जानकारी देने का निर्देश

इस बैठक में योजना से जुड़ी कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे लाभुकों को सही जानकारी दें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने दें. कई लाभुक प्रखंड और अंचल कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि लाभुकों में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए उन्हें स्पष्ट और उचित जानकारी दें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-22-6.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1027144" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-22-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp