Search

अलर्ट : 24 मार्च से मैट्रिक- इंटर परीक्षा, एक्सपर्ट की राय - परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान

Virendra Rawat Ranchi  : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 24 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं झारखंड के 24 जिलों में आयोजित की गई है. इस वर्ष मैट्रिक में 399010 और इंटर में 281436 स्टूडेंट परीक्षा देंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक इंटर के लिए 1936 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक के लिए 1256 और इंटर के लिए 680 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. रांची में 57 परीक्षा केंद्रों में 35993 विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले विद्यार्थियों को कई पहलुओं का ध्यान देना होगा. इन पहलुओं को शिक्षाविदों ने बिंदुवार बताया है, आपको जिसे जानना जरूरी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/1b1-3.jpg"

alt="" width="1280" height="576" />

परीक्षार्थी इन चीजों का रखें ध्यान

शिक्षाविद और जिला स्कूल की प्राचार्या दीपा चौधरी ने बताया कि यह परीक्षा अन्य किसी सेंटर पर आयोजित की जाती है, जिसकी जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिलती है.  परीक्षा से पहले आप अपना एग्जामिनेशन सेंटर जरूर देखकर आएं. साथ ही पता लगाएं कि वहां तक पहुंचने में कितना समय और किराया लगता है. और वहां तक कैसे कम समय में पहुंचा जा सकता है.
  • परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड ले जाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड की फोटोकॉपी ले जाना है.
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, नोट पैड, वॉच, नोट बुक और किताब आदि परीक्षा सेंटर में बिल्कुल न लेकर जाएं. अगर आपके पास से इस प्रकार का कोई भी सामान मिलता है तो आपको एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर रोककर आपकी चेंकिग की जाएगी. जिस वजह से आपका समय बर्बाद होगा.
  • कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिन्हें लगता है कि वह नकल करके पास हो जाएंगे. लेकिन उन्हें बता दें कि अगर वह अपने साथ किसी भी प्रकार की नकल की सामग्री लेकर आते हैं और पकड़े जाते हैं, तो उनका पेपर रद्द कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा सेंटर के लिए घर से निकलने से पहले एक बार अपना बैग अच्छे से चेक कर लें. कहीं आप कुछ भूलें तो नहीं हैं. साथ ही परीक्षा से पहले अपने दिमाग को शांत रखें. किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा न करें.
  • जिस दिन आपकी परीक्षा हो, उस दिन ट्रैफिक वाले रूट्स से बचें. ट्रैफिक की जानकारी आप गूगल मैप से ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – सोनू">https://lagatar.in/hearing-on-sonu-and-vineet-aggarwals-bail-will-continue-on-thursday-mahesh-aggarwal-got-fridays-date/">सोनू

और विनीत अग्रवाल की बेल पर गुरुवार को भी जारी रहेगी सुनवाई, महेश अग्रवाल को मिली शुक्रवार की तारीख
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp